बॉलीवुड इंडस्ट्री की वेतरन एक्ट्रेस अमृता सिंह अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैन्स और फॉलोअर्स बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में बेटी सारा अली खान ने भी मां अमृता सिंह के लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखी है. साथ ही कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह हू-ब-हू अपनी मां अमृता जैसी नजर आ रही हैं.
सारा लिखती हैं, "हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे मम्मी. आपका शुक्रिया, मुझे हमेशा आइना दिखाने के लिए. आप आज भी मुझे बहुत मोटिवेट करती हैं. आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं और इंस्पायर भी करती हैं."
"मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं जी-जान से मेहनत करूंगी और आपका सिर गर्व से ऊंचा करूंगी. खुद में हर रोज आपकी खूबसूरती, ग्रेस और मजबूती अपने अंदर लाने की कोशिश करूंगी."
सारा अली खान अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी मां अमृता के लिए पोस्ट शेयर करती नजर आती हैं. अमृता सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में की थी. साल 1991 में इन्होंने 20 साल के सैफ अली खान संग शादी रचाई.
उस समय अमृता 33 साल की थीं. वहीं, सैफ ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. 13 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान.
वहीं, सारा अली खान की बात की जाए तो एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत संग फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म से सारा ने दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना ली.
इसके बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सारा अली खान वरुण धवन संग 'कुली नं 1' में भी नजर आईं. रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिम्बा' में दिखाई दीं. जल्द ही सारा, विक्की कौशल संग फिल्म में नजर आने वाली हैं.
हालांकि, फिल्म की इन्होंने शूटिंग तो पूरी कर ली है, लेकिन इसका नाम अभी तक सामने नहीं आया है. पिछले साल सारा अली खान, अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष संग फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आई थीं.
इस फिल्म में इनकी परफॉर्मेंस काबिले-तारीफ रही. क्रिटिक्स के बीच भी इस फिल्म में सारा के काम की सराहना हुई. फिल्म को दर्शकों से भी काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.