हर साल ईद के मौके पर बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान अपनी फिल्म रिलीज करते हैं. फैन्स को ईदी देते हैं. फैन्स भी भाईजान की फिल्में काफी पसंद करते हैं. इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म 'राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' रिलीज हुई है. सलमान के फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि, खबरों की मानें तो इस साल सलमान की इस फिल्म का बिजनेस प्रभावित हो सकता है. थिएटर्स के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी यह फिल्म रिलीज हुई है. बता दें कि पिछले 11 सालों में एक भी बार ऐसा नहीं हुआ है, जब सलमान खान की फिल्म ने 100 करोड़ या उससे पार की कमाई न की हो. साल 2010 के बाद से सलमान की हर फिल्म ने खास रिकॉर्ड बनाया है. कुछ तो 200-300 करोड़ क्लब में भी शामिल हुई हैं. आइए आज सलमान खान की ऐसी ही फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.
साल 2010 में सलमान खान स्टारर फिल्म 'दबंग' रिलीज हुई थी. इससे शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म को मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म के ग्रोस इनकम की बात करें तो इसने 200 करोड़ के पार कमाई की थी.
सलमान खान की अगली फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम था 'रेड्डी'. इस फिल्म ने भी 180 करोड़ के ऊपर कमाई की थी. फिल्म में संजना और प्रेम की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. निर्देशन इस फिल्म का अनीस बज्मी ने संभाला था.
सलमान खान स्टारर फिल्म 'बॉडीगार्ड' अगस्त 2011 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 234 करोड़ था. फिल्म में सलमान खान ने एक बॉडीगार्ड की भूमिका अदा की थी. मुख्य किरदार में करीना कपूर भी नजर आई थीं.
एक रॉ एजेंट के किरदार में सलमान बेहद शानदार नजर आए थे. साल 2012 में सलामन की फिल्म 'एक था टाइगर' रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने यह किरदार निभाया था. फिल्म ने 300 करोड़ से भी पार कमाई की थी. कटरीना कैफ संग सलमान खान की जोड़ी को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था.
सलामन खान की फिल्म 'दबंग 2' साल 2012 में रिलीज हुई थी. इसमें वह दोबारा सोनाश्री सिन्हा संग स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. चुलबुल पांडे के अपने किरदार से सलमान ने दर्शकों का दिल जीता था. इस फिल्म ने 250 करोड़ के करीब कमाई की थी.
100 करोड़ के बजट में बनी सलमान खान की फिल्म 'किक' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गई थी. जैकलीन फर्नांडिस संग सलमान खान की ऑनस्क्री केमिस्ट्री काबिले-तारीफ नजर आई थी. इस फिल्म ने 400 करोड़ के करीब कमाई की थी.
195 करोड़ की कमाई कर सलमान खान की फिल्म 'जय हो' हिट हुई थी. साल 2014 में यह फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन सलमान खान के भाई सोहेल खान ने संभाला था.
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने जबरदस्त कमाई की. यह 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई. एक बार फिर सलमान ने इस फिल्म में करीना कपूर खान संग काम किया था. एक्ट्रेस इस दौरान प्रेग्नेंट थीं. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने संभाला था.
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' भी हिट हुई थी. इस फिल्म में सोनम कपूर संग सलमान खान स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. फिल्म ने 210 करोड़ के करीब कमाई की थी.