scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सोशल मीडिया पर पॉपुलर तेंदुलकर की बेटी, जस्टिन बीबर की हैं बड़ी फैन

सारा तेंदुलकर मम्मी-पापा के साथ
  • 1/9

भारत के महान क्र‍िकेटर सच‍िन तेंदुलकर दुन‍ियाभर में अपने खेल के लिए मशहूर हैं. सच‍िन की तरह ही उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी काफी पॉपुलर हैं. सारा सोशल मीड‍िया पर अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी को बखूबी दिखाती हैं. आज हम आपको उन मौकों के बारे में बताने जा रहे हैं जब सारा से जुड़ी खबरें काफी वायरल हो गई थी. 

सारा तेंदुलकर फैमिली के साथ
  • 2/9

सारा तेंदुलकर सच‍िन और अंजली की बड़ी बेटी हैं. सारा से छोटे उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर हैं जो पिता की तरह क्रिकेट जगत में शामिल हो चुके हैं. अर्जुन का कर‍ियर अभी शुरू ही हुआ है. पॉपुलैरिटी के मामले में वे अभी भी सारा से पीछे हैं. 
 

सारा तेंदुलकर
  • 3/9

सारा ने मुंबई स्थ‍ित धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग की. इसके बाद उन्होंने लंदन यून‍िवर्स‍िटी कॉलेज में दाख‍िला लिया, जहां सारा ने मेड‍िस‍िन की डिग्री हास‍िल की. 
 

Advertisement
सारा तेंदुलकर
  • 4/9

सारा के नाम को लेकर बड़ी दिलचस्प कहानी है. कुछ खबरों की मानें तो सहारा कप में शानदार जीत के बाद सच‍िन ने अपनी बेटी का नाम सारा दिया था. उस मैच में सच‍िन कैप्टन थे. हालांकि इस खबर पर कभी क्रिकेटर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 

सारा तेंदुलकर
  • 5/9

सारा सोशल मीड‍िया पर फॉलोअर्स के मामले में बड़े-बड़े सेल‍िब्रिटीज को टक्कर देती हैं. इंस्टाग्राम पर देखें तो उनके 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इससे सारा की लोकप्र‍ियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. 
 

सारा तेंदुलकर
  • 6/9

सारा तेंदुलकर अपनी पोस्ट के अलावा रिलेशनश‍िप को लेकर भी खबरों में रह चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा तेंदुलकर और क्रिकेटर शुभमन गिल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कई बार उनके रिश्ते को लेकर हिंट सामने आने के बावजूद अभी तक दोनों ने इसपर चुप्पी साध रखी है. 

जस्ट‍िन बीबर
  • 7/9

सारा, पॉपुलर सिंगर और सॉन्गराइटर जस्ट‍िन बीबर की बहुत बड़ी फैन हैं. सात साल पहले 2013 में जस्ट‍िन ने सारा को उनके बर्थडे पर शानदार सरप्राइज दिया था. सारा ने जस्ट‍िन द्वारा किए गए बर्थडे विश का वीड‍ियो भी शेयर किया था. 

जस्ट‍िन बीबर
  • 8/9

वीड‍ियो में जस्ट‍िन कह रहे हैं- ' हे सारा मेरी दोस्त कैसी हो...मुझे बताया गया कि तुम्हारा बर्थडे है तो मैं तुम्हें इस स्पेशल वीड‍ियो से सरप्राइज करना चाहता था. और कहना चाहता था कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और मेरा इतना बड़ा फैन होने के लिए धन्यवाद'. 

सारा तेंदुलकर
  • 9/9

कई दफा सारा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी चर्चा हुई है, लेक‍िन सच‍िन ने इन खबरों का खंडन किया है. उन्होंने बेटी के प्लान्स पर बात करते हुए कहा था कि फिल्म क्षेत्र के आने का सारा के कोई विचार नहीं हैं.

Photos: @saratendulkar_official & @justinbieber_official

Advertisement
Advertisement
Advertisement