एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, बॉलीवुड का एक ऐसा नाम हैं, जिन्हें अपनी फिल्मों से नहीं बल्कि विवादों से पहचान मिली. रिया ने बीते दो साल में अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ावों का सामना किया है. रिया का नाम दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में आया था. हालांकि, इससे पहले रिया चक्रवर्ती को एक एक्ट्रेस के रूप में ही हमेशा इंडस्ट्री में देखा गया. एक्ट्रेस 1 जुलाई को अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं.
एक्ट्रेस के करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने साल 2009 में एमटीवी इंडिया की टीवीएस स्कूटी 'टीन डीवा' के साथ टेलीविजन पर अपनी जगह बनाई. रिया इस शो में पहली रनर-अप रहीं. इसके बाद उन्होंने एमटीवी में वीजे बनने के लिए ऑडिशन दिया और वह सिलेक्ट हो गईं.
इसके बाद तो रिया चक्रवर्ती करियर में एक-एक करके सीढ़ियां चढ़ती चली गईं. कई कमर्शियल ऐड किए और फिल्मी दुनिया में कदम रखा. तेलुगू फिल्म 'तुनीगा तुनीगा' से शुरुआत की. यह फिल्म साल 2012 में आई थी.
इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने 'मेरे डैड की मारुति (2013)', 'सोनाली केबल (2014)', 'बैंक चोर (2017)' और 'जलेबी (2018)' जैसी फिल्में कीं. आखिरी फिल्म रिया चक्रवर्ती की 'चेहरे' थी जो पिछले साल 2021 अगस्त में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.
इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती का कुछ खास रोल नहीं था. और फिर ड्रग्स मामले में घिरीं एक्ट्रेस को लोग देखना भी नहीं चाह रहे थे. ऐसे में फिल्म कुछ खास नहीं चली. इसका बज भी नहीं बना. जबकि मजबूत स्टार कास्ट के आधार पर यह फिल्म चल सकती थी, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो सका.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही रिया चक्रवर्ती को एक भी फिल्म ऑफर नहीं हुई है. वह बड़े पर्दे से दूर हैं. आजकल तो सोशल मीडिया पर भी बहुत कम एक्टिव नजर आती हैं. रीडिंग और वेकेशन पर जाते हुए ही रिया को स्पॉट किया जाता है.
आजकल रिया चक्रवर्ती के पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है. वह केवल कुछ ही गिने-चुने डिजाइनर्स के साथ काम कर फोटोशूट्स कराती नजर आती हैं. वरना उनसे देखा जाए तो सभी ने कन्नी सी काट ली है. रिया चक्रवर्ती के पास कोई कमर्शियल ऐड भी नहीं है.
हालांकि, बीते दिनों रिया चक्रवर्ती को एक स्टूडियो में देखा गया था, जिसमें उनके हाथ में स्क्रिप्ट नजर आ रही थी, लेकिन इस प्रोजेक्ट का खुलासा अबतक तो नहीं हुआ है. बस कभी-कभी रिया चक्रवर्ती को मुंबई में जिम के बाहर या सलून के बाहर ही स्पॉट किया जाता है.