scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रागिनी एमएमएस में नजर आईं विनोद मेहरा की बेटी, अब सिखाती हैं योग

विनोद मेहरा और सोनिया मेहरा
  • 1/7

घर और अनुराग जैसी बड़ी फिल्मों में काम करने के लिए जाने-जाने वाले विनोद मेहरा भले ही दुनिया को जल्दी छोड़ गए थे, लेकिन उनके बच्चे सोनिया और रोहन मेहरा फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद हैं. बॉलीवुड एक्टर रहे विनोद मेहरा की बेटी सोनिया मेहरा आपको याद है? सोनिया मेहरा ने 2007 में फिल्म विक्टोरिया नंबर 203 से अपना डेब्यू किया था.

सोनिया मेहरा
  • 2/7

सोनिया मेहरा ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई थी. उन्होंने रागिनी एमएमएस नाम की फिल्म में काम किया था, जिसके चर्चे खूब हुए. हालांकि अब सोनिया फिल्मी दुनिया से दूर दुबई में जाकर बस गई हैं. फिल्म रागिनी एमएमएस के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. 

सोनिया मेहरा
  • 3/7

सोनिया मेहरा अब एक योग इंस्ट्रक्टर बन गई हैं. फ्राइडे मैगजीन से बातचीत में उन्होंने शोबिज छोड़ने और जिंदगी के इस बड़े निर्णय को लेने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ''ज्यादातर लोग जो फिल्म इंडस्ट्री में रहना चाहते हैं, वो सपने देखने वाले और आर्टिस्ट होते हैं जो बड़े सपने और महत्वकांक्षाएं रखते हैं.''

Advertisement
सोनिया मेहरा
  • 4/7

उन्होंने आगे कहा, ''मेरे भी ऐसे ही सपने थे और मैंने इंडस्ट्री में हाथ भी आजमाया. मैं बात से खुश हूं कि मुझे इंडस्ट्री का एक्सपीरियंस मिला और मैं खुश हूं कि मुझे कुछ प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिला.''

सोनिया मेहरा
  • 5/7

जब सोनिया मेहरा से पूछा गया कि उन्होंने बॉलीवुड से क्या सीखा तो उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि आप जो भी करो उसमें अपना बेस्ट देना बहुत जरूरी है. भले ही आपको सफलता ना मिले लेकिन कम से कम आपने कोशिश तो की.''

सोनिया मेहरा
  • 6/7

योग इंस्ट्रक्टर होने के बारे में सोनिया मेहरा ने कहा, ''मेरी मौसी और मां ने मुझे योग में दिलचस्पी दिलवाई थी. और ये मेरी जिंदगी में हमेशा साथ रहा. अब यह मेरा लाइफस्टाइल बन गया है. यह कुछ ऐसा है जो मैं सिर्फ करती नहीं, बल्कि मैं हूं. मुझे रोज इसके बारे में कुछ सीखने को मिलता है.''

सोनिया मेहरा
  • 7/7

बता दें कि सोनिया मेहरा ने विक्टोरिया नंबर 203, एक मैं और एक तू, रागिनी एमएमएस 2 और शैडो जैसी फिल्मों में काम किया था. वह 2016 में दुबई चली गई थीं. तब से वहीं अपने पार्टनर के साथ हैं. 

Photos: @thepixietribe/ Instagram

Advertisement
Advertisement