scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

डेट नाइट पर निकले दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, चर्चा में कपल का लुक

दीपि‍का पादुकोण-रणवीर स‍िंह
  • 1/7

दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहते हैं. कभी इवेंट्स पर तो कभी पार्टीज से उनकी तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर छाई रहती हैं. एक बार फिर रणवीर और दीप‍िका की नाइट डेटिंग की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इनमें दोनों का लुक भी एक-दूसरे के अपोजिट नजर आ रहा है. 

Photo: Yogen Shah

दीपि‍का पादुकोण-रणवीर स‍िंह
  • 2/7

इस डेट नाइट के लिए दीप‍िका पादुकोण ने ऑल ब्लैक आउटफिट पहना है. उन्होंने अपने इस स्लीवलेस ब्लैक आउटफिट के साथ व्हाइट फुटवियर कैरी किए हैं. 

Photo: Yogen Shah

दीपि‍का पादुकोण-रणवीर स‍िंह
  • 3/7

वहीं उनके अपोजिट रणवीर कंप्लीट कवर्ड लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने मस्टर्ड यलो कलर का स्वेटशर्ट और लाइट पर्पल पैंट पहना है. वहीं इस आउटफ‍िट के साथ रणवीर ने ग्रीन स्नीकर्स डाले हुए हैं. वे अपने कपड़ों के कलर का मैचिंग ग्लासेज भी हुए हैं. 

Photo: Yogen Shah

Advertisement
दीपि‍का पादुकोण-रणवीर स‍िंह
  • 4/7

रणवीर और दीप‍िका आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों दीप‍िका की बर्थडे पार्टी पर दोनों को स्पॉट किया गया था. इस दौरान भी उनका ब्लैक थीम आउटफ‍िट्स बी-टाउन में चर्चा का विषय बना हुआ था. 

दीपि‍का पादुकोण-रणवीर स‍िंह
  • 5/7

वहीं बर्थडे सेल‍िब्रेशन से पहले उनका रणथंभौर ट्र‍िप सुर्ख‍ियों में था. इस ट्र‍िप में दोनों सेलेब्स के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी थे. रणथंभौर ट्र‍िप से सेलेब्स की सफारी राइड की तस्वीरें सामने आई थीं. 

रणवीर स‍िंह
  • 6/7

वर्कफ्रंट पर रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उन्होंने क्रिकेटर कप‍िल देव की भूमिका निभाई है. फिल्म में दीप‍िका ने उनकी पत्नी रोमी भाट‍िया का किरदार निभाया है. इसके अलावा रणवीर फिल्म सर्कस में भी काम कर रहे हैं. 

दीपि‍का पादुकोण
  • 7/7

वहीं दीप‍िका पादुकोण, शकुन बत्रा की फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्यां पांडे संग नजर आने वाली हैं. वे साउथ सुपरस्टार प्रभास संग भी पैन इंड‍िया फिल्म में काम कर रही हैं. 
 

Advertisement
Advertisement