scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जॉम्बी थ्रिलर में रणवीर सिंह की हीरोइन बनने को तैयार, कौन है ये हसीना? नामी डायरेक्टर से है नाता

Ranveer singh
  • 1/9

फिल्म 'धुंरधर' से तारीफें बटोरने के बाद, रणवीर सिंह अपने अगले प्रोजेक्ट की तरफ बढ़ने वाले हैं. वो डायरेक्टर जय मेहता की जॉम्बी थ्रिलर फिल्म 'प्रलय' में काम करेंगे, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. हाल ही में फिल्म की हीरोइन का भी खुलासा हुआ है. 

Photo: Instagram @ranveersingh

Kalyani Priyadarshan
  • 2/9

फिल्म 'प्रलय' में रणवीर के साथ एक नई हीरोइन कल्याणी प्रियदर्शन को कास्ट किया गया है. इस फिल्म से एक्ट्रेस पहली बार किसी हिंदी फिल्म में काम करने वाली हैं. लोगों के मन में सवाल है कि आखिर कौन हैं कल्याणी प्रियदर्शन? आइए, बताते हैं.

Photo: Instagram @kalyanipriyadarshan

Kalyani Priyadarshan
  • 3/9

कल्याणी प्रियदर्शन साउथ सिनेमा में आज के समय एक जाना-माना नाम हैं. वो बॉलीवुड और साउथ में मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन और एक्ट्रेस लिसी की बेटी हैं. कल्याणी का जन्म 1993 में हुआ था. वो अभी 32 साल की हैं.

Photo: Instagram @kalyanipriyadarshan

Advertisement
Kalyani Priyadarshan
  • 4/9

कल्याणी ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2017 में आई तेलुगू फिल्म 'हैलो' से किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टिंग डेब्यू, साउथ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. 

Photo: Instagram @kalyanipriyadarshan 

Kalyani Priyadarshan with Mohanlal
  • 5/9

कल्याणी ने अपने करियर में कन्नड़ छोड़कर साउथ की सभी भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. वो मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन, अखिल अक्किनेनी, जैसे नामी एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं.

Photo: Instagram @kalyanipriyadarshan

Kalyani Priyadarshan with Atlee, Trisha Krishnan
  • 6/9

कल्याणी प्रियदर्शन की दोस्ती साउथ की कई हसीनाओं के साथ भी है. उन्हें कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की शादी में भी देखा गया, जहां 'जवान' डायरेक्टर एटली और मशहूर साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन भी शामिल थे.

Photo: Instagram @kalyanipriyadarshan

Kalyani Priyadarshan
  • 7/9

कल्याणी कुछ समय पहले अपनी मलयालम फिल्म 'लोका: चैप्टर 1' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं. इस फिल्म ने मलयालम बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे.

Photo: Instagram @kalyanipriyadarshan

Kalyani Priyadarshan
  • 8/9

'लोका: चैप्टर 1' ने करीब 30 करोड़ रुपये के बजट में 300 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जो मलयालम सिनेमा में अभी तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन है. इस फिल्म में कल्याणी एक सुपरवुमन बनी थीं.

Photo: Instagram @kalyanipriyadarshan

Kalyani Priyadarshan
  • 9/9

कल्याणी प्रियदर्शन को 'लोका चैप्टर 1' फिल्म ने पैन इंडिया काफी पॉपुलैरिटी दिलाई थी. अब वो रणवीर सिंह के साथ अपनी पहली हिंदी फिल्म 'प्रलय' में भी नजर आएंगी, जो बॉलीवुड की तरफ से एक दिलचस्प प्रोजेक्ट माना जा रहा है.

Photo: Instagram @kalyanipriyadarshan 

Advertisement
Advertisement
Advertisement