scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

खास अंदाज में पुलकित ने मनाया गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा का बर्थडे, शेयर की क्यूट PHOTOS

पुलकित सम्राट संग कृति खरबंदा
  • 1/8

बॉलीवुड इंडस्ट्री में पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे क्यूट जोड़ियों में शुमार हो चुकी है. कपल साथ में क्यूट बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. 

पुलकित संग कृति
  • 2/8

हाल ही में एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट भी उनके साथ थे. पुलकित ने सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. इसी के साथ उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.

पुलकित संग कृति
  • 3/8

फोटोज में देखा जा सकता है कि कैसे पुलकित और कृति एक ही ग्लास में स्ट्रॉ से ड्रिंक करते नजर आ रहे हैं. दोनों की ये बॉन्डिंग बहुत क्यूट लग रही हैं. पुलकित ने सेलिब्रेशन की 3 फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement
पुलकित संग कृति
  • 4/8

फोटोज शेयर करते हुए पुलकित ने कैप्शन में लिखा कि- जन्मदिन की शुभकामनाएं माई लव. मुझे जीवन को खट्टी-मीठी और तीखी यादों में तब्दील कर एक कॉकटेल बनाकर एंजॉय करने में बहुत मजा आता है. अभी कई ऐसे क्षण हमारे जीवन में आने वाले हैं. 🥂💕🌈😘 @kriti.kharbanda
 

कृति संग पुलकित
  • 5/8

कृति ने भी पुलकित सम्राट की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- पगला! 😍😍 आई लव यू! ❤️ इसके अलावा कई सारे सेलेब्स ने कृति को इस खास दिन पर विश किया.
 

कृति खरबंदा
  • 6/8

हर साल पुलकित अपनी लव कृति खरबंदा के जन्मदिन पर कुछ ना कुछ खास जरूर प्लान करते हैं. इसके पिछले बर्थडे पर भी पुलकित ने कृति की प्यारी तस्वीरें शेयर की थीं. इसमें कृति केक काटती नजर आ रही थीं.

कृति और पुलकित
  • 7/8

कृति खरबंदा की बात करें तो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनकी दो फिल्में रिलीज हुई हैं. इसके अलावा फिलहाल उनके पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है. वहीं पुलकित सम्राट की बात करें तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी फिल्म हाथी मेरे साथी रिलीज हो चुकी है. मौजूदा समय में वे Suswagatam Khushmadeeddagger नाम की फिल्म का हिस्सा हैं. 

पुलकित और कृति
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @pulkitsamrat

Advertisement
Advertisement