scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Propose Day: किसी ने पेरिस तो किसी ने बालकनी में किया प्यार का इजहार, जानें बॉलीवुड कपल्स के रोमांटिक प्रपोजल्स

शाहरुख-गौरी, अभ‍िषेक-ऐश्वर्या
  • 1/9

वैलेंटाइन वीक चल रहा है और फ‍िजा में इश्क की खूशबू फैली हुई है. प्यार के इस हफ्ते में हर एक दिन खास है. 8 फरवरी को प्रपोज डे होता है, जिसमें लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. हर कोई अपना अलग प्रपोजल स्टाइल रखता है. बॉलीवुड कपल्स ने भी कभी अपने हमसफर को कुछ रोमांट‍िक प्रपोजल से इंप्रेस किया था. आज ये कपल्स सात जन्मों के बंधन में बंध चुके हैं. आइए जानें कि एक्टर्स ने आख‍िर कौन सा रोमांट‍िक प्रपोजल किया जिसपर उनकी लाइफ पार्टनर हमेशा के लिए अपना दिल हार गईं. 

आयुष्मान खुराना-ताह‍िरा कश्यप 
  • 2/9

आयुष्मान खुराना-ताह‍िरा कश्यप 

आयुष्मान खुराना ने अपने बचपन के प्यार ताह‍िरा कश्यप से शादी की है. आयुष्मान ने एक दफा अपने प्रपोजल की कहानी बताई थी. उन्होंने बताया कि साल 2002 में वे लोग बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और फिर अचानक रात 1:48 बजे उन्होंने फोन पर ताह‍िरा से अपने दिल की बात कह डाली. 

करीना कपूर-सैफ अली खान 
  • 3/9

करीना कपूर-सैफ अली खान 

सैफ अली खान ने पेर‍िस ट्र‍िप में करीना से अपने प्यार का इजहार किया था. हालांकि उस वक्त करीना किसी कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं थीं. लेक‍िन सेफ ने हार नहीं मानी और कुछ महीनों बाद दोबारा जब वे पेर‍िस गए तब उन्होंने करीना को रोमांट‍िक तरीके में प्रपोज किया. उन्होंने प्रपोजल के लिए उसी जगह को सिलेक्ट किया जहां उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी ने शर्म‍िला टैगोर को प्रपोज किया था. 

Advertisement
शाहरुख खान-गौरी 
  • 4/9

शाहरुख खान-गौरी 

रोमांस किंग शाहरुख खान रियल लाइफ में भी रोमांट‍िक रहे हैं. शाहरुख और गौरी दिल्ली में कॉलेज के दिनों से डेट कर रहे थे, लेक‍िन एक्टर को कभी प्रपोज करने की हिम्मत नहीं हुई. बाद में जब गौरी मुंबई आईं तब शाहरुख भी उन्हें ढूंढते हुए मुंबई आए. इत्तेफाक से मुंबई में समंदर किनारे शाहरुख को गौरी मिल गई और उन्होंने देरी किए ब‍िना सभी के सामने गौरी को प्रपोज किया. 

प्र‍ियंका चोपड़ा-न‍िक जोनस 
  • 5/9

प्र‍ियंका चोपड़ा-न‍िक जोनस 

प्र‍ियंका और न‍िक की पहली मुलाकात 2017 में वैन‍िटी फेयर ऑस्कर्स पार्टी में हुई थी. एक साल बाद 2018 में वे ग्रीस पर प्र‍ियंका का बर्थडे सेल‍िब्रेट करने गए जहां न‍िक ने उन्हें प्रपोज किया. प्र‍ियंका को प्रपोज करने के लिए न‍िक ने लंदन में ट‍िफनी का स्टोर बंद करवा दिया था. इस जूलरी स्टोर से न‍िक ने अपनी लेडीलव के लिए सबसे खूबसूरत अंगूठी चुनी थी.   

सोनम कपूर-आनंद आहूजा 
  • 6/9

सोनम कपूर-आनंद आहूजा 

सोनम कपूर और आनंद आहूजा का प्रपोजल काफी रोमांट‍िक था. आनंद ने प्रपोजल के लिए सोनम की फेवरेट जगह लंदन का ऑक्सफोर्ड लाइब्रेरी चुना था और सोनम को अपने दिल की बात बताते हुए लव लेटर दिया. हालांक‍ि सोनम ने इस लेटर को तवज्जो नहीं दी. इसके बाद न्यूयॉर्क ट्र‍िप पर आनंद ने फिर एक बार सोनम को प्रपोज किया. उन्होंने खुली सड़क में घुटने पर बैठकर सोनम को प्रपोज किया था. इतना खूबसूरत प्रपोजल भला सोनम कैसे ठुकरा सकती थीं.   

सोहा अली खान-कुणाल खेमू 
  • 7/9

सोहा अली खान-कुणाल खेमू 

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की प्रपोजल स्टोरी बड़ी दिलचस्प है. कपल यूरोप में अपने हॉलीडे पर थे जब कुणाल ने अपनी लेडीलव के लिए एक सरप्राइज प्लान किया. जब वे पेर‍िस पहुंचे तब कुणाल ने अंगूठी के साथ सोहा को प्रपोज किया.

ब‍िपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर 
  • 8/9

ब‍िपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर 

ब‍िपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर थाईलैंड ट्र‍िप पर थे जब करण ने एकट्रेस को प्रपोज किया. वे थाईलैंड के Koh Samui आईलैंड में नए साल का जश्न मना रहे थे. इस खुशी के मौके पर करण ने ब‍िपाशा से अपने दिल का हाल बयां करना ठीक समझा. और फिर न्यू ईयर इव पर करण ने ब‍िपाशा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. 

अभ‍िषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय 
  • 9/9

अभ‍िषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय 

अभ‍िषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2007 में अपनी शादी का ऐलान कर सभी को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया था. दोनों 'गुरु' फिल्म के सेट पर एक-दूसरे के करीब आने लगे थे. इस फिल्म की रिलीज से पहले न्यूयॉर्क में फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभ‍िषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था. अभ‍िषेक होटल की बालकनी में गए और वहां उन्होंने ऐश्वर्या के सामने घुटने पर बैठकर उन्हें प्रपोज किया. अभ‍िषेक को अपना जीवनसाथी मान चुकीं ऐश्वर्या ने इस प्रपोजल को स्वीकार किया और उनकी आगे की कहानी सब जानते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement