scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्रीति झंगियानी ने बताया, करियर की शुरुआत में की थी ये गलतियां, इसी वजह से नहीं हैं टॉप पर

प्रीति झंगियानी
  • 1/11

फिल्म मोहब्बतें में अपने रोल के लिए पहचानी जाने वालीं प्रीति ने हालांकि बहुत से काम किए हैं लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिल पाई थी. हालांकि प्रीति इसकी जिम्मेदार खुद को भी मानती हूं. आजतक से उन्होंने अपने करियर, पर्सनल,लाइफ पर ढेर सारी बातें की हैं. 

प्रीति झंगियानी
  • 2/11

बता दें, प्रीति इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. और निजी जिंदगी की बात करें, तो प्रीति ने एक्टर प्रवीन डब्बास से शादी की है.

प्रीति झंगियानी
  • 3/11

प्रीति और प्रवीण के दो बेटे हैं. उनका बड़ा बेटा 10 साल का है, तो वहीं छोटा बेटा 6 साल का है. 

Advertisement
प्रीति झंगियानी
  • 4/11

प्रीति और उनके पति ने मिलकर कोरोना काल के पहले ही पंजा लीग की शुरूआत की थी. जिसका मकसद देश में पंजा खेल और उसके खिलाड़ियों को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म देना है. 

प्रीति झंगियानी
  • 5/11

इसके साथ ही प्रीति ने बतौर प्रोड्यूसर अपना डेब्यू किया है. अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले फीचर फील्म, शॉर्ट फिल्म और वेब फिल्मों को तवज्जों दी जाएगी. 

प्रीति झंगियानी
  • 6/11

मोहब्बतें के बाद भी प्रीति ने कई सारी फिल्में की थीं लेकिन उन्हें सक्सेस नहीं मिल पाई. इस पर प्रीति बताती हैं, मोहब्बतें की सक्सेस के बाद मुझे कई  सारे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे. उस वक्त मेरा कोई गॉड फादर नहीं था, या कोई ऐसा नहीं था, जिससे मैं अपने करियर का सलाह मशविरा ले सकूं. सारा निर्णय खुद से लेना होता था और इतनी समझ थी नहीं कि कौन सी फिल्म अच्छी है या कौन सी बुरी. बस अपने ही गलत डिसीजन की वजह से करियर उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया, जितने की उम्मीद थी. 

प्रीति झंगियानी
  • 7/11

इसके साथ ही प्रीति कहती हैं, इसके अलावा मैंने जो उस वक्त मैनेजर हायर किया था, वो भी बहुत नया था. उस पर काफी विश्वास कर लिया था, जिस वजह से करियर में गलतियां होती गई. इसके अलावा मोहब्बतें जो मेरी इमेज बन चुकी थी, उस पर भी मैं धीरे-धीरे टाइपकास्ट होती चली गई. 

प्रीति झंगियानी
  • 8/11

प्रीति अब भी एक ऐसे दमदार रोल की तलाश में हैं, जहां वे बतौर एक्ट्रेस खुद को संतुष्ट कर सके. प्रीति बताती हैं, मुझे आज भी कई रोल्स ऑफर होते हैं, लेकिन वो मेरी इमेज की तरह ही मिलते-जुलते हैं. मैं कुछ हटकर रोल्स करना चाहती हूं. माध्यम चाहे वेब हो या सिल्वर स्क्रीन मैं तैयार हूं, बस रोल दमदार होना चाहिए. 

प्रीति झंगियानी
  • 9/11

सोशल मीडिया पर प्रीति बहुत ही एक्टिव हैं लेकिन उन्होंने अपने बच्चों की तस्वीरें आजतक पोस्ट नहीं की हैं. पोस्ट भी करती हैं, तो उनके चेहरे पर इमोजी लगा उन्हें छिपा देती हैं.

Advertisement
प्रीति झंगियानी
  • 10/11

इस पर प्रीति कहती हैं, मैं अपने बच्चों को लेकर खासी प्रोटेक्टिव हूं. साथ ही यह नहीं चाहती कि उन पर कोई लाइमलाइट आए. मैं उन्हें एक नॉर्मल लाइफ देना चाहती हूं. हम उन्हें किसी पार्टी या फंक्शन में लेकर नहीं जाते हैं. आगे चलकर जब बच्चे बड़े होंगे, तो उनपर निर्भर करेगा कि वे सोशल मीडिया पर एक्सपोजर चाहते हैं या नहीं. मैं यह चॉइस उन पर छोड़ देती हूं. यही वजह है कि उन्हें पैपाराजी और सोशल मीडिया से बचा कर रखती हूं. 

 

प्रीति झंगियानी
  • 11/11

प्रीति आगे कहती हैं, मैंन कभी बच्चों को लग्जरी नहीं दी कि वे बिगड़ जाएं. उन्हें सबकुछ कमाना पड़ता है. मैं बच्चों को हमेशा यही सीख देती हूं कि तुम्हें जो भी चाहिए, उसे पहले कमाने की जरूरत है. तब ही उसकी वैल्यू पता चल पाएगी.

Advertisement
Advertisement