scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर बॉलीवुड में बनी थीं ये फिल्में और वेब सीरीज

नेताजी सुभाष चंद्र बोस
  • 1/7

नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के इतिहास का बड़ा हिस्सा रहे है. अपनी बहादुरी और देशप्रेम के लिए जाने जाने वाले नेताजी को ध्यान में रखते हुए कई फिल्में और वेब सीरीज बनाई गई हैं. आज नेताजी की 123वीं जयंती पर हम आपको बता रहे हैं सुभास चंद्र बोस पर बनी पावरफुल फिल्में और वेब सीरीज के बारे में.

समाधि (1950) - डायरेक्टर रमेश सहगल की बनाई इस फिल्म में फ्रीडम फाइटर्स के स्ट्रगल और नेता सुभाष चंद्र बोस की सोच और राजनैतिक व्यूज को दिखाया गया था. हालांकि यह फिल्म सीधे तौर पर नेताजी के बारे में नहीं थी. यह एक INA सोल्जर की कहानी थी जो अपने देश के लिए अपने प्यार और बहन का त्याग कर देता है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस
  • 2/7

सुभाष चंद्र (1966) - पियूष बोस के नरेशन वाली इस बंगाली फिल्म में सुभाष चंद्र बोस के बचपन, कॉलेज के दिनों, ICS पास करने की कहानी, शुरुआती पॉलिटिकल कैंपेन और पुलिस अरेस्ट की कहानी को दिखाया गया था. इस फिल्म में दर्शाया गया था कि कैसे नन्हें सुभाष के मन में एक स्वतंत्रता सैनानी ने जन्म लिया था. उनके देश प्रेम को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है. 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस
  • 3/7

नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो (2004) - इस फिल्म में सचिन खेड़ेकर ने नेताजी का रोल निभाया था. फिल्म की कहानी महात्मा गांधी और नेताजी के बीच उनके जर्मनी से जाने के मामले पर हुई असहमति के बारे में थी. फिल्म में जीशु सेनगुप्ता, कुलभूषण खरबंदा, दिव्या दत्ता संग अन्य बढ़िया एक्टर्स ने काम किया था. 

Advertisement
नेताजी सुभाष चंद्र बोस
  • 4/7

अमी सुभाष बोल्छी (2011) - यह बंगाली फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में थी, जिसका जीवन नेताजी सुभाष से मिलने के बाद बदल जाता है. डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने इसका निर्देशन किया था. फिल्म के हीरो मिथुन चक्रवर्ती थे, जो अपनी मातृभाषा और देश के लिए लड़ते हैं. 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस
  • 5/7

बोस: डेड/अलाइव (2017) - इस नौ एपिसोड की सीरीज में राजकुमार राव ने नेताजी का किरदार निभाया था. एकता कपूर के निर्देशन में बनी यह सीरीज बोस की रहस्य्मयी मौत के और उससे जुड़ी थ्योरीज के इर्द-गिर्द घूमती है. 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस
  • 6/7

गुमनानी (2019) - इस बंगाली फिल्म में इस बात पर शक जताया गया है कि गुमनामी बाबा नाम का शख्स असल में कहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस तो नहीं. फिल्म तीन थ्योरी के बारे में बात करती है, जिसमें बताया गया है कि आखिर नेताजी के साथ क्या हुआ था. 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस
  • 7/7

द फॉरगॉटन आर्मी (2020) - कबीर खान के निर्देशन में बनी अमेजन प्राइम की इस वेब सीरीज में सनी कौशल ने काम किया था. ये एपिसोड की इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में बोस के इंडियन नेशनल आर्मी के जवानों से जुड़े अनजाने तथ्यों और उनके स्ट्रगल को दिखाया गया था. 

Advertisement
Advertisement