बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इंडस्ट्री में शानदार काम कर अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में इन्होंने ब्लैक ब्रालेट और जीन्स पहन फोटोशूट कराया जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
फैन्स और फॉलोअर्स के साथ पूजा हेगड़े ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह सैटिन की ब्रालेट पहनी नजर आ रही हैं. साथ ही हल्के ब्लू कलर की जीन्स पहनी है. ब्रालेट में सामने की ओर नॉट है जो काफी आकर्षक नजर आ रही है.
पूजा की टोन्ड फिगर फैन्स के बीच चर्चा का पात्र बनी हुई है. इस ड्रेस के साथ पूजा ने न्यूड मेकअप किया हुआ है और बालों को खुला रखा है. साथ ही न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई है.
किसी भी तरह की जूलरी नहीं कैरी की हुई. पूजा का लुक काफी सिंपल है. इस ब्रालेट की कीमत की अगर बात करें तो यह केवल 3990 की है. बता दें कि पूजा हेगड़े के सोशल मीडिया पर 14 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
वह अक्सर अपने फोटोशूट्स की फोटोज फैन्स संग शेयर करती नजर आती हैं. पूजा हेगड़े कई तेलुगू फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा यह हिंदी सिनेमा में भी किस्मत आजमा चुकी हैं.
ऋतिक रोशन की फिल्म 'मोहनजोदारो' से इन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. पूजा के वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं.
इसमें 'सर्कस', 'आचार्य' और 'राधे श्याम' जैसी फिल्में शामिल हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म 'राधे श्याम' की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में यह प्रभास संग नजर आएंगी. एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं.
वह अक्सर जिम और डांस क्लासेस के लिए स्पॉट होती हैं. इसके अलावा पूजा को योग भी बहुत पसंद है. फिट रहने के लिए वह पिलाटेस भी करती हैं.