इस वीकेंड अलग-अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ढेर सारा नया कंटेंट रिलीज हो रहा है. इसमें आपको थ्रिलर, ड्रामेटिक रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी और क्राइम थ्रिलर जैसे कई शानदार ऑप्शन्स मिलेंगे. ये कुछ बेहतरीन हालिया रिलीज हैं, जिन्हें आप इस वीकेंड छोड़ना नहीं चाहेंगे. अगर आप वीकेंड पर कुछ देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले हमारी लिस्ट पर नजर डाल लीजिए.
धुरंधर - नेटफ्लिक्स
रणवीर सिंह की हाई-एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर', 30 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर आ रही है. इस पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. अंडरवर्ल्ड, ISI और गहरे राजों से भरी यह पिक्चर एक्शन, सस्पेंस और इंटेंस परफॉरमेंस से भरी है. अगर आपको हाई-स्टेक स्पाई ड्रामा चाहिए और आपने थिएटर में 'धुरंधर' को अभी तक नहीं देखाा है, तो ये आपके लिए परफेक्ट है. अगर थिएटर में देख भी ली है, तो दोबारा ओटीटी पर देखने का मजा ही और है.
दलदल - अमेजन प्राइम वीडियो
भूमि पेडनेकर स्टारर साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज 'दलदल' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है. मुंबई क्राइम ब्रांच की सबसे युवा डीसीपी रीता फर्नांडिस बनीं भूमि, एक सीरियल किलर का पीछा करती है. लेकिन उसका अपना अतीत और इमोशनल संघर्ष उसे दलदल में खींचता है. पैट्रियार्की, एडिक्शन और डार्क सीक्रेट्स से भरी यह सीरीज ग्रिट्टी और इंटेंस है.
ब्रिजरटन - नेटफ्लिक्स
शाही रोमांस और ड्रामा का नया अध्याय लेकर 'ब्रिजरटन' एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर वापस आ गया है. 'ब्रिजरटन' सीजन 4 का पार्ट 1, 29 जनवरी को रिलीज हुआ है. इसमें आप सीरीज के पहले से चौथे एपिसोड को देख सकते हैं. इस सीजन में बेनेडिक्ट ब्रिजरटन की कहानी आगे बढ़ती है. मास्करेड बॉल में उसकी मुलाकात एक रहस्यमयी लड़की से होती है, जिसमें बाद में कई ट्विस्ट आते हैं. लग्जरी, इंटीमेसी और इमोशनल मोमेंट्स से भरपूर ये पीरियड रोमांटिक शो आपको मिस नहीं करना चाहिए.
द 50 - जियो हॉटस्टार
भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो बताया जा रहा 'द 50', 1 फरवरी से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला है. इसमें 50 सेलेब्स इंटेंस सर्वाइवल चैलेंज, माइंड गेम्स और एलायंस में फंसते नजर आएंगे. मास्क्ड ऑब्जर्वर की निगरानी में बड़ा जैकपॉट जीतने की ये जंग देखने में मजा आने वाला है. अगर आपको हाई-ड्रामा रियलिटी शो और ट्विस्ट पसंद हैं, तो ये वीकेंड का बेस्ट एंटरटेनमेंट है.
वंडर मैन - जियो हॉटस्टार
मार्वल का नया सुपरहीरो वंडर मैन भी इस हफ्ते धरती पर आ चुका है. सीरीज वंडर मैन' जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें साइमन विलियम्स (Yahya Abdul-Mateen II) हॉलीवुड में स्ट्रगल आर्टिस्ट है. बाद में उसे मिली स्पॉटलाइट सबकुछ उजागर कर देती है. एक्शन, कॉमेडी और MCU ट्विस्ट्स से भरपूर ये सुपरहीरो स्टोरी आपको पसंद आ सकती है. ये यूनिक और हार्टफेल्ट है.
द रेकिंग क्रू - अमेजन प्राइम वीडियो
हॉलीवुड एक्टर जेसन मोमोआ और डेव बाटिस्टा, फिल्म 'द रेकिंग क्रू' में भाइयों की भूमिका में निभा रहे हैं. दोनों अपने पिता की मौत के रहस्य को सुलझाने की एक्शन से भरपूर जर्नी पर निकलते हैं. हाई-ऑक्टेन फाइट्स, ब्रदरली केमिस्ट्री और कॉमेडी का मिक्स, ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 28 जनवरी से स्ट्रीम हो रही है. अगर आपको बडी एक्शन-कॉमेडी चाहिए, तो ये धमाकेदार है.
चैंपियन - नेटफ्लिक्स
एक फुटबॉल स्टार की प्रेरणादायक कहानी 'चैंपियन' एक तेलुगू भाषी पीरियड ड्रामा फिल्म है. इसमें आप हीरो माइकल (एक्टर रोशन मेका) को सिकंदराबाद से इंग्लैंड तक का सफर करते देखते हैं. आजादी के बाद के भारत में रेसिस्टेंस और चुनौतियों का सामना माइकल को करना पड़ता है. पैशन, फाइट और इमोशनल ड्रामा से भरी यह स्पोर्ट्स ड्रामा पिक्चर आपका दिल छू लेगी.
Vaa Vaathiyaar - अमेजन प्राइम वीडियो
कार्ति स्टारर एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'Vaa Vaathiyaar' एक पुलिसवाला रामू की कहानी है, जिसके दादा उसे MGR का पुनर्जन्म मानते हैं. एक ट्रैजडी से उसका हीरोइक अल्टर इगो जागता है. करप्शन, रिबेल मूवमेंट और इमोशनल ड्रामा के बीच ये एक स्टाइलिश मास एंटरटेनर है. अगर आपको मासाला एंटरटेनमेंट चाहिए, तो ये बेस्ट है.
मिसिंग प्रिया - कटिंग एप
मिसिंग प्रिया, एक ऐसा थ्रिलर है जो आपको अंत तक बांधे रखती है. कटिंग एप पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज में ऐसे अपहरण की कहानी दिखाई गई है, जैसा कभी हुआ ही नहीं. लालच से भरा पति और एक पत्नी जो सबसे चालाक खेल खेलती है. इस शो में टीवी एक्ट्रेस एबीगेल पांडे ने काम किया है.