इस वीकेंड कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई हैं. और जिन दो की चर्चा हो रही है वो हैं सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भक्षक'. दोनों ही काफी दिलचस्प बताई जा रही हैं. पर इनके अलावा भी अगर आप कुछ देखना चाहते हैं तो इन वेब सीरीज और फिल्मों को देखना ट्राय कर सकते हैं.
सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या अंतिम वार' के फाइनल एपिसोड्स रिलीज हो चुके हैं. देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर आर्या अपने बच्चों को बचाते हुए इस ड्रग डीलिंग से कैसे बचती है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप इसे देख सकते हैं.
इंडिपेंडेंस से पहले इंडिया में ब्रिटिश आर्मी सॉल्जर्स थे, 'कैप्टन मिलर' की कहानी ऐसे ही एक सॉल्जर पर आधारित है जो काफी इंस्पायरिंग है. इसे अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है. लीड रोल में धनुष हैं.
भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भक्षक' एक इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट पर बनी है जो उन महिलाओं के हित की लड़ाई लड़ती है जो शेल्टर में रहती हैं और उनके साथ नाइंसाफी होती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Guntur Kaaram एक उस लड़की की कहानी पर आधारित है जो अपनी मां को घर वापस लेकर आता है. फिल्म में जगपति बाबू, महेश बाबू, जयराम और श्रीलीला लीड रोल में नजर आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर इसे देख सकते हैं.
तीन शॉर्ट फिल्में एक में. Lantrani नाम की एक फिल्म जी5 पर रिलीज हुई है, जिसमें तीन यूनीक कहानियां दिखाई गई हैं. जितेंद्र कुमार, जॉनी लिवर और जिशू सेनगुप्ता इसमें लीड रोल में हैं.
नेटफिल्क्स पर फिल्म 'ट्रू स्पिरिट' रिलीज हुई है जो काफी इंस्पायरिंग हो सकती है. एक लड़की अपने कोच के साथ समंदर में फंस जाती है. किस तरह जान बचाती है, यह देखने लायक फिल्म हो सकती है.