बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर सेनन, सिंगर स्टेबिन बेन संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. 11 जनवरी की रात उन्होंने सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक होने की कसम खाई.
Photo: Instagram @nupursanon
सोमवार 12 जनवरी के दिन नुपुर और स्टेबिन ने अपनी शादी की कुछ ड्रीमी फोटोज शेयर कीं, जिसमें वो एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए दिखे.
Photo: Instagram @nupursanon
नुपुर ने अपनी शादी में जबरदस्त एंट्री ली. उनकी बहन कृति और कजिन भाइयों ने फूलों की चादर के साथ एक्ट्रेस को स्टेबिन के पास स्टेज तक पहुंचाया, जिसके दौरान नुपुर काफी खुश दिखीं. वो नाचते-गाते शादी में पहुंची.
Photo: Instagram @nupursanon
स्टेबिन भी स्टेज पर नुपुर का इंतजार करते दिखाई दिए. वो इस दौरान बड़े शांत खड़े रहे. इस पल को काफी खूबसूरती से कैप्चर किया गया.
Photo: Instagram @nupursanon
स्टेज तक पहुंचने से पहले नुपुर भी अपनी शादी के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं. पीच-पिंक कलर के शादी के जोड़े में उनका लुक देखने लायक था.
Photo: Instagram @nupursanon
नुपुर और स्टेबिन अपनी वरमाला के दौरान खुशी से चहकते दिखे. दोनों इस पल को एन्जॉय करते नजर आए.
Photo: Instagram @nupursanon
वरमाला की रस्म के बाद, उनकी सात-फेरों की रस्में भी हुईं जिसमें नुपुर की बहन कृति ने बड़ी बहन होने का फर्ज अदा किया. स्टेबिन अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर भर रहे थे, जिसमें कृति सेनन ने अपनी बहन की मदद की.
Photo: Instagram @nupursanon
सात फेरों की रस्म के बाद स्टेबिन ने अपनी पत्नी नुपुर के माथे को भी चूमा. इस पल के बाद उनकी नई जिंदगी की शुरुआत हुई.
Photo: Instagram @nupursanon
नुपुर और स्टेबिन को उनकी जिंदगी की नई शुरुआत के लिए परिवार ने भी आशीर्वाद दिया. फैमिली फोटो में कपल का पूरा परिवार नजर आया. इस दौरान सभी बेहद खुश दिखे.
Photo: Instagram @nupursanon