scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पवित्र बंधन में बंधे नुपुर-स्टेबिन, फूलों की चादर लेकर आईं बहन कृति, सिंगर ने किया KISS

Nupur Sanon and Stebin Ben 
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर सेनन, सिंगर स्टेबिन बेन संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. 11 जनवरी की रात उन्होंने सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक होने की कसम खाई. 

Photo: Instagram @nupursanon

Nupur Sanon and Stebin Ben 
  • 2/10

सोमवार 12 जनवरी के दिन नुपुर और स्टेबिन ने अपनी शादी की कुछ ड्रीमी फोटोज शेयर कीं, जिसमें वो एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए दिखे. 

Photo: Instagram @nupursanon

Nupur Sanon with sister Kriti Sanon
  • 3/10

नुपुर ने अपनी शादी में जबरदस्त एंट्री ली. उनकी बहन कृति और कजिन भाइयों ने फूलों की चादर के साथ एक्ट्रेस को स्टेबिन के पास स्टेज तक पहुंचाया, जिसके दौरान नुपुर काफी खुश दिखीं. वो नाचते-गाते शादी में पहुंची. 

Photo: Instagram @nupursanon

Advertisement
Nupur Sanon and Stebin Ben 
  • 4/10

स्टेबिन भी स्टेज पर नुपुर का इंतजार करते दिखाई दिए. वो इस दौरान बड़े शांत खड़े रहे. इस पल को काफी खूबसूरती से कैप्चर किया गया.

Photo: Instagram @nupursanon

Nupur Sanon
  • 5/10

स्टेज तक पहुंचने से पहले नुपुर भी अपनी शादी के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं. पीच-पिंक कलर के शादी के जोड़े में उनका लुक देखने लायक था.

Photo: Instagram @nupursanon

Nupur Sanon and Stebin Ben 
  • 6/10

नुपुर और स्टेबिन अपनी वरमाला के दौरान खुशी से चहकते दिखे. दोनों इस पल को एन्जॉय करते नजर आए. 

Photo: Instagram @nupursanon

Nupur Sanon and Stebin Ben 
  • 7/10

वरमाला की रस्म के बाद, उनकी सात-फेरों की रस्में भी हुईं जिसमें नुपुर की बहन कृति ने बड़ी बहन होने का फर्ज अदा किया. स्टेबिन अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर भर रहे थे, जिसमें कृति सेनन ने अपनी बहन की मदद की. 

Photo: Instagram @nupursanon

Nupur Sanon and Stebin Ben 
  • 8/10

सात फेरों की रस्म के बाद स्टेबिन ने अपनी पत्नी नुपुर के माथे को भी चूमा. इस पल के बाद उनकी नई जिंदगी की शुरुआत हुई. 

Photo: Instagram @nupursanon

Nupur Sanon and Stebin Ben 
  • 9/10

नुपुर और स्टेबिन को उनकी जिंदगी की नई शुरुआत के लिए परिवार ने भी आशीर्वाद दिया. फैमिली फोटो में कपल का पूरा परिवार नजर आया. इस दौरान सभी बेहद खुश दिखे.

Photo: Instagram @nupursanon

Advertisement
Nupur Sanon and Stebin Ben 
  • 10/10

नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन का रिलेशनशिप साल 2023 में शुरू हुआ था. दोनों ने अपने रिश्ते को काफी समय तक प्राइवेट रखा. हालांकि वो एक साथ कई बार स्पॉट हुए थे. लेकिन फिर उन्होंने साल 2026 में अपने रिश्ते को फाइनली ऑफिशियल किया.

Photo: Instagram @nupursanon

Advertisement
Advertisement