scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दिवाली का जश्न शुरू, रॉयल लुक में छाईं करीना, माधुरी-रेखा ने साड़ी में लूटी लाइमलाइट, Photos

diwali bash 2025
  • 1/12

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दिवाली का जश्न शुरू हो चुका है. बीती रात बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ग्रैंड दिवाली पार्टी होस्ट की. मनीष मल्होत्रा की पार्टी में इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं. दिवाली के जश्न में बॉलीवुड हसीनाओं ने अपने ग्लैमर का तड़का लगाया. आइए देखते हैं कौन किस अंदाज में नजर आया. 

 

(Photo: Yogen Shah)

diwali bash 2025
  • 2/12

बॉलीवुड की ग्लैमर डीवा करीना कपूर, मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आईं. व्हाइट अनारकली सूट और हाई हील्स में करीना किसी डीवा से कम नहीं लगीं. बालों में स्लीक हेयर बन और ग्लोइंग मेकअप करके करीना ने अपना लुक कंप्लीट किया. रॉयल लुक में वो बेहद प्यारी लगीं. 

 

(Photo: Yogen Shah)

diwali bash 2025
  • 3/12

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में नीता अंबानी अपनी छोटी बहू रानी राधिका मर्चेंट संग पहुंचीं. शिमरी साड़ी में नीता अंबानी का रॉयल लुक देखते ही बनता है. राधिका भी ट्रेडिशनल लुक में बेहद प्यारी लगीं. दोनों ने पार्टी में लाइमलाइट लूट ली. 

 

(Photo: Yogen Shah)

Advertisement
diwali bash 2025
  • 4/12

एवरग्रीन रेखा भी मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शामिल हुईं. रेखा ने साड़ी में अपना सिग्नेचर लुक कैरी किया. बालों में गजरा, हैवी जूलरी में रेखा किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं. उन्होंने करण जौहर संग पोज दिए. उनकी तस्वीरें वायरल हैं. 

 

(Photo: Yogen Shah)

diwali bash 2025
  • 5/12

ब्यूटी और फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा ने मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगाया. मलाइका इंडो वेस्टर्न लहंगा-चोली में दिखाई दीं. शिमरी लहंगे ने मलाइका के लुक में चार चांद लगा दिए. 
 

(Photo: Yogen Shah)

diwali bash 2025
  • 6/12

'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित भी दिवाली पार्टी में ब्लू साड़ी में नजर आईं. माधुरी ने सिंपल साड़ी संग मिनिमल जूलरी कैरी की. माधुरी की अदाओं पर फैंस फिदा दिखे. एक्ट्रेस ने करण जौहर संग पोज दिए. 
 

(Photo: Yogen Shah)

diwali bash 2025
  • 7/12

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने अपने ग्रेस से जलवे बिखेरे. साड़ी में सुहाना का क्लासी लुक जिसने भी देखा वो बस देखता रह गया. सुहाना के साड़ी लुक पर फैंस दिल हार रहे हैं. 

 

(Photo: Yogen Shah)

diwali bash 2025
  • 8/12

बॉबी देओल भी जश्न में अपनी डार्लिंग वाइफ तान्या संग पहुंचे. बॉबी इंडोवेस्टर्न लुक में काफी हैंडसम लगे. वहीं तान्या भी गोल्डन आउटफिट में गॉर्जियस लगीं. बॉबी को पत्नी संग देखकर फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं. 

(Photo: Yogen Shah)

diwali bash 2025
  • 9/12

कृति सेनन ने भी अपने स्टनिंग लुक से पार्टी में जलवे बिखेरे. लॉन्ग टाइट फिटेड स्कर्ट और ब्लाउज में कृति का लुक देखते ही बनता है. हाई पोनीटल और ग्लोइंग मेकअप में वो गॉर्जियस लगीं. 

 

(Photo: Yogen Shah)

Advertisement
diwali bash 2025
  • 10/12

दिवाली पार्टी से अनन्या पांडे का लुक भी चर्चा में बना हुआ है. अनन्या गोल्डन कलर के लहंगा चोली में दिखाई दीं. अनन्या अपने एब्स भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. इंडोवेस्टर्न लहंगा चोली संग अनन्या ने अपना हेयरडो भी काफी स्टाइलिश रखा. उनके लुक ने पार्टी में चार चांद लगा दिए. 

 

(Photo: Yogen Shah)

diwali bash 2025
  • 11/12

कपूर खानदान की लाडली शनाया कपूर पार्टी में सिल्वर कलर के आउटफिट में दिखाई दीं. वन ऑफ शोल्डर चोली और स्ट्रेट लॉन्ग स्कर्ट में शनाया डीवा लग रही हैं. उन्होंने पार्टी में अपनी मां महीप कपूर संग एंट्री ली. महीप का लुक भी काफी खूबसूरत है. 

 

(Photo: Yogen Shah)

diwali bash 2025
  • 12/12

दिवाली के जश्न में बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा भी शामिल हुईं. अनारकली सूट में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लगीं. उन्होंने लाइट ग्लोइंग मेकअप और ओपन हेयर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. प्रीति ने बॉबी देओल संग भी पोज दिए. दोनों को सालों बाद साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. वैसे आपको सबसे अच्छा लुक किसका लगा?

(Photo: Yogen Shah)

Advertisement
Advertisement