नेहा कक्कड़ का वैलेंटाइन डे उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने यादगार बना दिया है. नेहा ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों लव बर्ड्स कपल गोल्स देते नजर आ रहे हैं.
सिंगर रोहनप्रीत सिंह ने शादी के बाद दूसरा वैलेंटाइन अपनी लेडी लव नेहा कक्कड़ के लिए खास बना दिया है. रात को उन्होंने सरप्राइज देकर नेहा को शॉक कर दिया.
वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया है. पोस्ट में नेहा ने लिखा "वह अपने नेहू को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते. आई लव यू रोहनप्रीत सिंह सभी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे". रोहनप्रीत ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "आई लव यू मिसेज सिंह".
दोनों की जोड़ी वाकई काफी खूबसूरत है. म्यूजिक वीडियो हो या रियल लाइफ फैंस को दोनों की केमिस्ट्री पसंद आती है. शेयर की हुई तस्वीरों में दोनों का प्यार साफ झलक रहा है. रोहन ने उन्हें बहुत सारे लाल गुब्बारे, एक लाल गुलाब और एक चॉकलेट केक से सरप्राइज किया.
नेहा और रोहन एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं, यह दोनों की इंस्टा पोस्ट में साफ झलकता है. हमेशा दोनों खुलकर अपनी फीलिंग्स के बारे में बताते हैं. अन्य तस्वीरों में रोहन हाथ में कई सारे हार्ट शेप गुब्बारे लिए नेहा को दे रहे होते हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों लिपलॉक करते भी नजर आते हैं. इस खास दिन पर दोनों का परिवार भी साथ ही है.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्टूबर, 2020 को दिल्ली में शादी की थी. तबसे नेहा के लिए हर दिन किसी वैलेंटाइन से कम नहीं हैं. आए दिन रोहन नेहा को प्यारे-प्यारे सरप्राइज देते रहते हैं. और अगर काम को लेकर दोनों एक दूसरे से दूर होते हैं, तो एक दूसरे को मिस करते हैं.
रोहनप्रीत को नेहा से लव एट फर्स्ट साइट वाला प्यार हुआ था. वह नेहा के डाउन टू अर्थ नेचर से काफी इम्प्रेस थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि "मेरे लिए यह पहली नजर का प्यार था. वह सबसे डाउन टू अर्थ लोगों में से एक हैं, जिनसे मैं मिला हूं. एक दिन मैंने नेहा को प्रपोज करने की हिम्मत जुटाई और उन्होंने हां कह दी और मैंने कहा शुक्र है मेरे रब्बा".