बॉलीवुड और वेब सीरीज की दुनिया में हम सभी को इस साल काफी बढ़िया कंटेंट देखने को मिला है. इन सभी में उत्तर प्रदेश (यूपी) एक राज्य जिसका बोलबोला 2020 में आई कई फिल्मों और वेब सीरीज में रहा. पाताल लोक की सारी भागदौड़ से लेकर बमफाड़ के एक्शन तक सबकुछ यूपी की गलियों में हुआ. आइए आपको बताएं ऐसे शोज और फिल्में जिनमें छाया यूपी.
शुभ मंगल ज्यादा सावधान
इस साल की शुरुआत में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार पर्दे पर रोमांस करते नजर आए थे. इन दोनों की कहानी में इलाहाबाद यानी प्रयागराज को दिखाया गया था. इसमें अमन (जीतू) और कार्तिक की लव स्टोरी को अमन के परिवार का अप्रूवल दिलाने की कोशिश नजर आई थी.
आश्रम
बॉबी देओल की फेमस वेब सीरीज आश्रम भी यूपी की कहानी थी. इस वेब सीरीज में एक ढोंगी बाबा को दिखाया गया है, जो पाक होने का ढोंग करता है और असल में कई कारनामों को अंजाम दे चुका है.
पाताल लोक
जयदीप अहलावत की यह फेमस वेब सीरीज दिल्ली और यूपी के चित्रकूट को दर्शाती है. इस सीरीज में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी एक केस के सिलसिले में चित्रकूट जाते हैं और फिर उनके सामने कुछ अनजाने राज निकलकर आते हैं.
मिर्जापुर 2
नाम से ही साफ है कि यह कहानी मिर्जापुर शहर के बारे में है. मिर्जापुर में होने वाला क्राइम, दंगाई और कारोबार इस वेब शो में दिखाया गया है. मिर्जापुर 2 दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक है.
पचायत
जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया की वेब सीरीज पंचायत यूपी के फुलेरा गांव की कहानी थी. यहां अभिषेक त्रिपाठी नाम का एक शहरी लड़का नौकरी करने आता है और बहुत कुछ एक्सपीरियंस करता है. इस शो को काफी पसंद किया गया था.
बिच्छू का खेल
यह वाराणसी की कहानी है. इस सीरीज में अखिल (दिव्येंदु शर्मा) अपने पिता की मौत का बदला लेने निकला है. मिर्जापुर के बाद दिव्येंदु को इस शो में देखकर फैंस काफी खुश हुए थे. हालांकि बिच्छू का खेल को मिक्स रिएक्शन मिले थे.
रात अकेली है
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह फिल्म यूपी के एक परिवार की कहानी है. इस परिवार का एक बहुत बड़ा राज है, जिसकी तह तक पहुंचने की कोशिश इंस्पेक्टर जटिल यादव कर रहे हैं. इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
बमफाड़
एक्टर परेश रावल के बेटे आदित्य रावल ने इस फिल्म से डेब्यू किया था. यूपी के प्रयागराज में स्थित इस फिल्म की कहानी एक लड़के और उनके प्यार के बारे में. नसीर जमाल उर्फ नाटे को एक लड़की से प्यार हो जाता है, लेकिन उसे पाने के लिए नाटे को कई मुश्किलों और जिगर फरीदी नाम के इंसान का सामना करना पड़ता है.