scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नूपुर-स्टेबिन बेन की शादी में छाईं मौनी रॉय, पति-BFF दिशा पाटनी के साथ दिए पोज, दिखा ग्लैमरस अवतार

Actress Mouni Roy
  • 1/8

बॉलीवुड में इन दिनों कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी के चर्चे हैं. उदयपुर में कपल की ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी हो रही है, जहां इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे हैं. टीवी की 'नागिन' यानी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी बेस्ट फ्रेंड दिशा पाटनी और पति सूरज के साथ इस शादी में शामिल हुए.

Photo: Instagram @imouniroy

Actress Mouni Roy
  • 2/8

10 जनवरी के दिन नूपुर और स्टेबिन ने क्रिश्चियन वेडिंग की, जिसमें दिशा और मौनी शामिल थे. इस दौरान मौनी ने एक स्काई ब्लू कलर का कटआउट गाउन पहना था, वहीं उनके पति ने स्टाइलिश सूट पहना. 

Photo: Instagram @imouniroy

Actress Mouni Roy
  • 3/8

मौनी के अलावा दिशा ने भी नेवी ब्लू कलर का गाउन पहना, जिसमें वो काफी ग्लैमरस दिखीं. दोनों दोस्तों ने एक साथ कुछ ग्लैमरस तस्वीरें भी खिंचवाई. 

Photo: Instagram @imouniroy
 

Advertisement
Actress Mouni Roy
  • 4/8

वेडिंग सेरेमनी के दौरान मौनी और दिशा काफी खुश दिखीं. दोनों के चेहरे पर एक मुस्कान थी. वो नूपुर और स्टेबिन की नई जिंदगी की शुरुआत से काफी खुश थीं.

Photo: Instagram @imouniroy
 

Actress Mouni Roy
  • 5/8

इसी बीच दोनों बेस्ट फ्रेंड्स का फनी अंदाज भी दिखा, जिसमें मौनी के पति सूरज भी जुड़े. तीनों ने कैमरा को देखकर अनोखा रिएक्शन दिया. 

Photo: Instagram @imouniroy
 

Actress Mouni Roy
  • 6/8

मौनी ने इसी दौरान नूपुर के दूल्हे स्टेबिन बेन के साथ भी पोज दिया. डिस्को नाइट में दोनों काफी एन्जॉय करते नजर आए. 

Photo: Instagram @imouniroy
 

Actress Mouni Roy
  • 7/8

अपनी पोस्ट में मौनी ने न्यूली वेड कपल के लिए एक खास नोट भी लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमारे प्यारे स्टेबिन और नूपुर की खुशी का जश्न. हम उनसे हमेशा प्यार करेंगे.'

Photo: Instagram @imouniroy
 

Actress Mouni Roy
  • 8/8

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने क्रिश्चियन वेडिंग के बाद, हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे भी लिए. उनकी ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी 11 जनवरी को हो चुकी है, जिसमें मौनी और दिशा भी मौजूद रहीं

Photo: Instagram @imouniroy
 

Advertisement
Advertisement