एक्टर, डांसर, कॉमेडियन और रियलिटी शो जज जावेद जाफरी को आखिर कौन नहीं जानता. जावेद अपनी फिल्मों को लेकर जितनी चर्चा में रहे हैं, उतना ही अपने निजी जीवन को लिए लाइमलाइट से दूर. हालांकि आज हम आपको उनकी बेटी अलविया जाफरी से मिलवाने जा रहे हैं.
जावेद की बेटी अलविया जाफरी, 24 साल की हैं. वह एक्टर मीजान जाफरी की छोटी बहन हैं. इसके अलावा उनका एक छोटा भाई और है, जिसका नाम अब्बास है.
अलविया जाफरी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. वह न्यूयॉर्क के पारसंस स्कूल ऑफ डिजाइन से फैशन और डिजाइन की पढ़ाई कर रही हैं.
अलविया सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं. उनके फोटोशूट्स, लुक्स और आउटफिट्स पर लोग फिदा है. इसके लिए उनकी खूब तारीफ भी होती है.
अलविया जाफरी की दोस्ती एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा, अनुराग कश्यप की बेटी आलिया और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से है. ये सभी साथ में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
अपने दोस्तों आलिया कश्यप और अलाना पांडे की तरह अलविया भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. ये तीनों साथ मिलकर कोलैब ट्राइब के नाम से वेबसाइट चलाती हैं. ये वेबसाइट नई पीढ़ी और नए आईडियाज के बारे में हैं.
अलविया जाफरी के भाई मिजान जाफरी की मानी जाए तो वह घर में सभी पर हुकुम चलाती हैं. अलविया और मीजान काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. साथ ही दोनों के दोस्त भी कॉमन हैं. दोनों ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी.
इस इंटरव्यू में अलविया जाफरी ने बताया था कि वह और मीजान अपनी मां के साथ अच्छी एक्वेशन शेयर करते हैं. दोनों ही अपने पिता जावेद जाफरी से डरते हैं, क्योंकि जावेद काफी सख्ती बरतने वाले और अनुशासन रखने वाले पिता हैं.
ऐसे में अलविया जाफरी से पूछा गया था कि क्या वह एक्टिंग करने में दिलचस्पी रखती हैं और क्या उन्हें कभी एक्टिंग करते देखा जाएगा? इसपर उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि वह एक्टिंग कर भी सकती हैं या नहीं, क्योंकि उन्होंने कभी इसकी कोशिश भी नहीं की है. साथ ही उन्होंने बताया था कि उनके पिता जावेद जाफरी नहीं चाहते कि वह एक्टिंग की दुनिया में आएं.