scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब मशहूर एक्ट्रेस को हुआ अंडरवर्ल्ड के डॉन से प्यार, फिल्मों से हुईं गायब

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज
  • 1/8

बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के रिश्ते अकसर ही चर्चा में रहते हैं. आपको बतातें हैं उन एक्ट्रेसस के बारे में जिन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन्स के कनेक्शन में आकर अपनी जिंदगी को मुश्किल में डाल लिया था. 

मंदाकिनी
  • 2/8

मंदाकिनी अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं. राज कपूर जैसी शख्सियत के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस के पास बड़े फिल्मों के ऑफर रहते थे. 

मंदाकिनी
  • 3/8

मंदाकिनी ने फिल्म राम तेरी गंगा मैली में दिए बोल्ड सीन से सबको चौंका दिया था. इस खूबसूरत एक्ट्रेस का करियर उस वक्त डामाडोल हो गया जब अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद के साथ इन्हे एक बार स्पॉट किया गया. दोनों को एक बार एक मैच में साथ देखा गया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने हर बार दाउद संग अपने रिश्ते होने पर इनकार किया है.

Advertisement
मोनिका बेदी
  • 4/8

कुछ ही फिल्मों में नजर आईं मोनिका बेदी के सिर अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के प्यार का बुखार इस कदर चढ़ा था कि सब कुछ छोड़ जेल की हवा तक खा आई थीं. दोनों की लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. 

ममता कुलकर्णी
  • 5/8

90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के चर्चे अब भी जोरों पर है. ममता ने गोविंदा, अक्षय, सनी देओल जैसे बड़े एक्टर्स के साथ कई फिल्में की, जो हिट साबित हुई थी. ममता कुलकर्णी उस वक्त की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती थी.

ममता कुलकर्णी
  • 6/8

लेकिन अपने करियर के पीक पर ममता से भी एक बड़ी गलती हो गई. मशहूर ड्रग तस्कर विकी गोस्वामी के साथ प्यार और शादी के चर्चे आने लगे और ममता ड्रग्स सप्लाई केस में पकड़ी भी गईं. ममता का करियर पर उसी वक्त फुल स्टॉप लग गया था. 

अनीता अयूब
  • 7/8

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मॉडल अनीता अयुब ने बॉलीवुड में प्यार का तराना से एंट्री ली थी. लेकिन इस एक्ट्रेस पर भी माफिया दाउद इब्राहिम की नजर पड़ी और ये भी इंडस्ट्री से गायब हो गईं. 

सोना
  • 8/8

अंडरवर्ल्ड से रिश्तों की लिस्ट में एक्ट्रेस सोना भी शामिल हैं. हालांकि सोना ने कोई खास फिल्म नहीं की लेकिन इस खूबसूरत एक्ट्रेस से भी डॉन से प्यार करने की गलती हो गई. इनका नाम हाजि मस्तान के साथ जुड़ा था, सोना ने डॉन के साथ शादी भी की थी. 

Advertisement
Advertisement