हाल ही में अंगीरा धर डायरेक्टर आनंद तिवारी से शादी के बंधन में बंधी हैं. अंगिरा-आनंद की लव स्टोरी को लेकर कहानियों की मानें, तो इस कपल की मुलाकात सेट पर ही हुई थी, जहां आनंद बतौर डायरेक्ट अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इससे पहले भी यामी गौतम ने उरी फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर सबको सरप्राइज कर दिया था. इंडस्ट्री में ऐसी कई डायरेक्टर-एक्ट्रेस की जोड़ियां हैं, जिनके सेट पर पनपे प्यार डायरेक्ट शादी के मंडप तक जा पहुंचे. पेश है ऐसी कुछ जोड़ियां और उनकी दिलचस्प कहानी..
यामी गौतम ने इसी महीने अपनी फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर से गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. यामी की यह शादी खूब चर्चा में रही, साथ ही उनकी सिंपल शादी ने एक नया ट्रेंड सेट कर दिया है.
गोल्डी बहल और सोनाली बेंद्रे की पहली मुलाकात फिल्म नाराज के सेट पर हुई थी. इसी दौरान गोल्डी और सोनाली महेश भट्ट के एक प्रोजेक्ट में साथ काम करने लगे थे. जहां सोनाली फिल्म में एक्ट्रेस थीं, तो वहीं गोल्डी उस फिल्म को असिस्ट कर रहे थें. सेट पर पनपे इस प्यार ने आखिरकार 2002 में शादी का रूप ले ही लिया.
एक्टर हर्ष छाया से चार साल के रिश्ते को तोड़कर सेफाली ने डायरेक्टर विपुल शाह को अपना हमसफर चुना. आज यह कपल दो बेटों के साथ खुशहाल जिंदगी गुजार रहा है.
मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी की पहली मुलाकात फिल्म जहर के सेट पर हुई थी. नौ साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद मोहित और उदिता 2013 में शादी के बंधन में बंधे थे.
एक पार्टी में मिले राखी और गुलजार की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. गुलजार पहली नजर में ही राखी को अपना दिल दे बैठे थे. राखी और गुलजार को एक बेटी भी हैं, मेघना गुलजार. मेघना आज बॉलीवुड की टॉप डायरेक्टर्स में से एक हैं.
प्रकाश झा ने साल 1985 में एक्ट्रेस दीप्ति नवल से शादी की थी. हालांकि इनकी शादी 17 साल तक ही चली और बाद में दोनों का तलाक हो गया.
कभी हां-कभी ने फेम सुचित्रा कृष्णमुर्ति ने अपने से अपने से तीस साल बड़े शेखर कपूर से शादी कर ली थी. दस साल की शादी के बाद 2007 में इस कपल ने तलाक ले लिया था.
अनुराग कश्यप और कल्कि की लव स्टोरी फिल्म डेव डी सेट पर शुरू हुई थी. तीन साल डेट करने के बाद इन दोनों ने अपने रिश्ते पर शादी की मुहर लगा दी थी. हालांकि दो साल तक ही शादी चल पाई.
ऐसा कहा जाता है, रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा के बीच प्यार की चर्चा वीर-जारा के दौरान होने लगी थी. इस दौरान रानी आदित्य के लिए सेट पर अपने घर का खाना ले जाया करती थीं. आदित्य ने रानी के पैरेंट्स से डेट तक की परमिशन मांग ली थी. 2014 के अप्रैल महीने में इन दोनों ने इटली में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी.
महेश भट्ट और सोनी राजदान भी सेट पर ही मिले थे. महेश भट्ट की फिल्म सड़क में सोनी सहायक कलाकार के रूप में नजर आईं थी. एक लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद महेश ने इसे ऑफिसियल कर दिया था.
श्रीदेवी और बोनी कपूर की लव स्टोरी वाकई में फिल्म के किसी ट्रैजिक लवस्टोरी से कम नहीं. श्रीदेवी के प्यार में बोनी कपूर ने अपने परिवार तक को छोड़ दिया था. वहीं सोसायटी में तमाम जिल्लतें झेलने के बावजूद श्रीदेवी बोनी के साथ अड़ी रहीं. एक लंबे समय के बाद अचानक से श्रीदेवी का यूं चले जाना बोनी कपूर के लिए किसी सदमे से कम नहीं था. हालांकि अब बोनी कपूर की जिंदगी पटरी पर लौट आई है. वे अपनी बेटियों और काम पर फोकस कर रहे हैं.