कुणाल खेमू और सोहा अली खान बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते हैं. उनकी केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद है. आज यानी 25 जनवरी के दिन दोनों अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं.
Photo: Instagram @kunalkhemmu
इस खास मौके पर एक्टर कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम पर सोहा संग कई सारी तस्वीरें पोस्ट कीं. इनमें से एक फोटो में कपल को बर्फीली वादियों में देखा गया.
Photo: Instagram @kunalkhemmu
कुणाल ने इसके अलावा भी कई अनदेखी फोटोज पोस्ट कीं, जिसमें वो और सोहा बेहद मस्ती भरे और रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @kunalkhemmu
एक फोटो में सोहा अली खान, कुणाल को गाल पर किस करती नजर आईं. इस दौरान एक्टर का रिएक्शन काफी शॉकिंग था, मगर प्यारा भी.
Photo: Instagram @kunalkhemmu
फिर एक फोटो में कुणाल कुछ सोचते हुए दिखाई दिए. उनके बगल में खड़ीं सोहा उन्हें प्यार भरी नजरों से निहारती दिखीं. एक्ट्रेस के चेहरे पर इस दौरान बड़ी सी स्माइल थी.
Photo: Instagram @kunalkhemmu
सोहा ने भी कुणाल खेमू संग अपनी शादी की सालगिरह पर एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने एक्टर को अपना 11/10 बताया और दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा.
Photo: Instagram @kunalkhemmu
सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुणाल के लिए लिखा, 'मुझे हमेशा पता था कि तुम अलग हो कुणाल और फिर ग्यारह साल पहले हमने फैसला किया कि अब इसे ऑफिशियल कर ही दें. वो जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था.'
Photo: Instagram @kunalkhemmu
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की शादी साल 2015 में हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' के वक्त हुई थी, जो साल 2009 में रिलीज हुई. ये पहली फिल्म थी जिसमें सोहा और कुणाल ने साथ काम किया था.
Photo: Instagram @kunalkhemmu
इसी दौरान दोनों रिलेशनशिप में आए. कुणाल और सोहा ने साल 2014 में पैरिस में एंगेजमेंट की. शादी के करीब दो साल बाद यानी साल 2017 में कपल ने एक बेटी इनाया को जन्म दिया.
Photo: Instagram @kunalkhemmu