scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शादी को हुए 14 साल, बर्फीली वादियों में कुणाल-सोहा ने मनाई एनिवर्सरी, शेयर किए अनसीन मोमेंट्स

Kunal Khemmu and Soha Ali Khan
  • 1/10

कुणाल खेमू और सोहा अली खान बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते हैं. उनकी केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद है. आज यानी 25 जनवरी के दिन दोनों अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @kunalkhemmu

Kunal Khemmu and Soha Ali Khan
  • 2/10

इस खास मौके पर एक्टर कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम पर सोहा संग कई सारी तस्वीरें पोस्ट कीं. इनमें से एक फोटो में कपल को बर्फीली वादियों में देखा गया.

Photo: Instagram @kunalkhemmu

Kunal Khemmu and Soha Ali Khan
  • 3/10

कुणाल ने इसके अलावा भी कई अनदेखी फोटोज पोस्ट कीं, जिसमें वो और सोहा बेहद मस्ती भरे और रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

Photo: Instagram @kunalkhemmu

Advertisement
Kunal Khemmu and Soha Ali Khan
  • 4/10

एक फोटो में सोहा अली खान, कुणाल को गाल पर किस करती नजर आईं. इस दौरान एक्टर का रिएक्शन काफी शॉकिंग था, मगर प्यारा भी.

Photo: Instagram @kunalkhemmu

Kunal Khemmu and Soha Ali Khan
  • 5/10

फिर एक फोटो में कुणाल कुछ सोचते हुए दिखाई दिए. उनके बगल में खड़ीं सोहा उन्हें प्यार भरी नजरों से निहारती दिखीं. एक्ट्रेस के चेहरे पर इस दौरान बड़ी सी स्माइल थी.

Photo: Instagram @kunalkhemmu

Kunal Khemmu and Soha Ali Khan
  • 6/10

सोहा ने भी कुणाल खेमू संग अपनी शादी की सालगिरह पर एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने एक्टर को अपना 11/10 बताया और दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा.

Photo: Instagram @kunalkhemmu

Kunal Khemmu and Soha Ali Khan
  • 7/10

सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुणाल के लिए लिखा, 'मुझे हमेशा पता था कि तुम अलग हो कुणाल और फिर ग्यारह साल पहले हमने फैसला किया कि अब इसे ऑफिशियल कर ही दें. वो जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था.'

Photo: Instagram @kunalkhemmu

Kunal Khemmu and Soha Ali Khan
  • 8/10

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की शादी साल 2015 में हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' के वक्त हुई थी, जो साल 2009 में रिलीज हुई. ये पहली फिल्म थी जिसमें सोहा और कुणाल ने साथ काम किया था.

Photo: Instagram @kunalkhemmu

Kunal Khemmu and Soha Ali Khan
  • 9/10

इसी दौरान दोनों रिलेशनशिप में आए. कुणाल और सोहा ने साल 2014 में पैरिस में एंगेजमेंट की. शादी के करीब दो साल बाद यानी साल 2017 में कपल ने एक बेटी इनाया को जन्म दिया.

Photo: Instagram @kunalkhemmu

Advertisement
Kunal Khemmu and Soha Ali Khan
  • 10/10

बात करें सोहा और कुणाल के वर्क फ्रंट की, तो कुणाल पिछली बार 'सिंगल पापा' नाम की वेब सीरीज में नजर आए थे, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. वहीं सोहा ने काफी समय बाद एक बड़ी फिल्म में काम किया था. वो 'छोरी 2' में दिखी थीं जो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आई थी.

Photo: Instagram @kunalkhemmu

Advertisement
Advertisement