म्यूजिक इंडस्ट्री में ऐसे तमाम सिंगर हैं, जो अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करते थे. इन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं. लेकिन सक्सेस का एक दौर देखने के बाद इन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन से सिंगर शामिल हैं.
PHOTO: Instagram @vinodrathodofficial12
सिंगर कुणाल गांजावाला ने 'मर्डर' फिल्म का 'भीगे होंठ तेरे' गान गाकर फैन्स के दिलों में हलचल मचा दी थी. कुणाल की आवाज में एक कशिश थी, जो लोगों को उनकी ओर खींच रही थी. 2005 से 2010 तक कुणाल गांजावाला का करियर पीक पर था. लेकिन सिंगर के करियर में एक समय ऐसा आया जब वो एक साल में सिर्फ 18-20 गाने गाते थे.
PHOTO: Instagram @kunalganjawalla
कुणाल गांजावाला ने ये कहकर सिंगिंग से ब्रेक लिया कि इस करियर में ज्यादा कमाई नहीं है. इसके बाद उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया. हालांकि, वो यूट्यूब चैनल और लाइव शो में अभी भी सिंगिंग करते हैं. कुणाल ने अपना आखिरी गाना 2024 में आई फिल्म नाम के लिए गाया था.
PHOTO: Instagram @kunalganjawalla
विनोद राठौड़ ने हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, बांग्ला, फारसी समेत कई भाषाओं में करीब 3500 गाने गाए. वो बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के फेवरेट सिंगर में से एक रहे हैं. पिछले कुछ सालों से विनोद म्यूजिक इंडस्ट्री से नदारद हैं. हालांकि, वो रियलिटी शोज और लाइव शोज में नजर आते रहते हैं. सिंगर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं.
PHOTO: Instagram @vinodrathodofficial12
साधना सरगम 90s किड्स की फेवरेट सिंगर में से एक हैं. उन्होंने रोमांटिक सॉन्ग 'पहला नशा' गाकर फैन्स का दिल खुश कर दिया था. साधना ने अपने करियर में 27 भाषाओं में गाने गाए हैं. उन्हें नेशनल फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ, 5 महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवार्ड्स और 4 गुजरात स्टेट फिल्म अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है.
वो लाइव शोज और रियलिटी शोज में नजर आती हैं, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है. 2021 में उन्होंने 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' में एक गाना गाया था, जो उनका आखिरी गाना था.
PHOTO: Instagram @sadhanasargamofficial