5 साल की डेटिंग के बाद नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन पति-पत्नी बनकर अपना सफर शुरू कर चुके हैं. 11 जनवरी को कपल ने उदयपुर में धूमधाम से शादी रचाई थी, जिसमें चंद करीबी और परिवार शामिल था.
PHOTO: Instagram @kritisanon
शादी के दो दिन बाद मुंबई में नूपुर और स्टेबिन का रिसेप्शन रखा गया. नूपुर और स्टेबिन के रिसेप्शन में बॉलीवुड और टीवी की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. शादी और रिसेप्शन दोनों में ही कृति बड़ी बहन का फर्ज निभाती दिखीं.
PHOTO: Instagram @kritisanon
पूरे वेडिंग फंक्शन में कृति अपनी छोटी बहन को संभालती नजर आईं. नूपुर की विदाई के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की कई अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में बहन के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.
PHOTO: Instagram @kritisanon
कृति लिखती हैं कि शब्द कभी काफी नहीं होते मेरी भावनाओं को बयां करने के लिए, अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मेरा छोटा सा बच्चा शादी कर चुका है. जब मैं 5 साल की थी तब तुम्हें पहली बार गोद में लेने से लेकर अब तुम्हारी चादर पकड़ने और तुम्हें अब तक की सबसे खूबसूरत दुल्हन के रूप में देखने तक, मेरा दिल तुम्हारे के लिए खुशी, प्यार से भरा है.
PHOTO: Instagram @kritisanon
आगे वो लिखती हैं कि देखकर दिल इतना भर आया कि तू इतनी खुश है, प्यार में डूबी हुई और अपनी जिंदगी के सबसे हसीन चैप्टर की शुरुआत कर रही है. बेस्ट लाइफ पार्टनर के साथ, जैसा हम तेरे लिए चाहते थे.
PHOTO: Instagram @kritisanon
कृति ने स्टेबिन का फैमिली में वेलकम करते हुए लिखा कि तू हमारा फैमिली मेम्बर बन चुका है, 5 साल से ज्यादा हो गया और हर साल हमारा बॉन्ड और मजबूत होता गया. आई लव यू स्टेबू और मुझे पता है कि मुझे लाइफटाइम का भाई और दोस्त मिल गया जो हमेशा मेरे साथ रहेगा.
PHOTO: Instagram @kritisanon
तुम दोनों को शादी करते और वाउज बोलते देखना मेरी लाइफ के सबसे इमोशनल और ब्यूटीफुल मोमेंट्स में से एक था. क्या कीमती यादें हैं. तुम दोनों को लाइफटाइम खुश रहो. वो मेरी जान है और मुझे पता है तेरी भी लाइफटाइम के लिए. मै उसे कभी सच में खुद से दूर नहीं जाने दूंगी, तो वेलकम टू द सेनन फैमिली.
PHOTO: Instagram @kritisanon
नूपुर भले तू 20 मिनट की दूर पर रहेगी और घर आती रहेगी, लेकिन घर बिना तेरी हंसी के बिना सच में खाली लग रहा है. पर खुशी है कि अब तू दो घरों में खुशियां बांटेगी.
PHOTO: Instagram @kritisanon
छोटी बहन के लिए कृति की पोस्ट उनके फैन्स का दिल छू रही है. फैन्स कृति को बेस्ट सिस्टर का टैग दे रहे हैं.
PHOTO: Instagram @kritisanon