scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

चर्चा में तैमूर संग करीना की तस्वीर, एक्ट्रेस के स्वेटर की कीमत है मालूम?

करीना कपूर खान
  • 1/7

करीना कपूर खान इन दिनों बेटे तैमूर के साथ समय बिताने में लगी हुई हैं. अब करीना कपूर अपने बेटे संग पॉटरी लेसन लेने के लिए निकली हैं. ऐसे में उनका लुक खूब वायरल हो रहा है. करीना कपूर खान ने अपनी इस आउटिंग की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 
 

करीना कपूर खान
  • 2/7

करीना इन दिनों पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ हिमाचल के धर्मशाला में हैं. ऐसे में वह बेटे तैमूर के साथ पॉटरी सेशन के लिए निकलीं. उनकी फोटोज में करीना कपूर खान रेड एंड ब्लैक कलर के खूबसूरत स्वेटर को पहने बैठी हैं. ये स्वेटर काफी फैंसी है. 
 

करीना कपूर खान
  • 3/7

देखने में लग रहा है कि यह स्वेटर सभी को भा रहा है. अच्छी बात यह है कि इस स्वेटर को आप भी अपना बना सकते हैं. क्योंकि इस स्वेटर की कीमत 2 हजार रुपये के आसपास है. 
 

Advertisement
करीना कपूर खान
  • 4/7

करीना कपूर का ये रेड और ब्लैक स्ट्रिप्स वाला स्वेटर H & M से है और इसकी कीमत मात्र 1,999 रुपये है. इस समय डिस्काउंट में यह स्वेटर 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है. 
 

करीना कपूर खान
  • 5/7

करीना कपूर ने अपने पॉटरी सेशन की वीडियो भी शेयर की है. इसमें करीना और तैमूर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. तैमूर मिट्टी में हाथ डालकर बेहद खुश हैं और उसे कैमरा को दिखा भी रहे हैं. 
 

करीना कपूर खान
  • 6/7

बता दें कि करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. इस समय वह अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय करने में लगी हुई हैं. करीना का दूसरा बेबी साल 2021 की शुरुआत में आएगा. करीना और उनके पति सैफ अपने बच्चे के लिए बेहद उत्साहित हैं. 
 

करीना कपूर खान
  • 7/7

करीना के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह एक के बाद एक विज्ञापन में नजर आ रही हैं. वह आमिर खान संग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 2021 के क्रिसमस को रिलीज होगी. 
 

Advertisement
Advertisement