scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

साड़ी पहनकर गुल पनाग ने लगाए पुश अप्स, वायरल हुआ वीडियो

गुल पनाग
  • 1/8

बॉलीवुड सेलेब्ल कई बार ऐसे कारनामे कर देते हैं कि उनका सुर्खियों में आना लाजिमी लगने लगता है. अब तगड़ा वर्कआउट तो कई कलाकार करते हैं. कई सेलेब्स खूब पसीना बहाते हैं. लेकिन एक्ट्रेस और डिसाइनर गुल पनाग उन सब से काफी आगे निकल गई हैं.

गुल पनाग
  • 2/8

गुल पनाग का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गुल पुश अप्स लगा रही हैं. अब वैसे तो पुश अप्स करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन उन्हें हैवी साड़ी पहन करना जरूर मुश्किल साबित हो सकता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gul Panag (@gulpanag)

गुल पनाग
  • 3/8

अब जो काम काफी मुश्किल लग रहा है, उसे आसानी से गुल पनाग ने कर दिखाया है. वे साड़ी पहन पुश अप्स लगा रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वो वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
गुल पनाग
  • 4/8

वीडियो शेयर करते हुए गुल ने लिखा है- कभी भी और कही भी. उनका इतना कहना ही बता रहा है कि वे सभी को ये दिखाना चाहती हैं कि हर कोई वर्कआउट कर सकता है. किसी भी कपड़े में खुद को फिट रखने के लिए कसरत की जा सकती है.

गुल पनाग
  • 5/8

इससे पहले भी गुल पनाग ने ऐसे कई वीडियो शेयर किए हैं. कई तरह के स्टीरियोटाइप को तोड़ना गुल का फेवरेट काम है. वे हमेशा अपने फैन्स को सरप्राइज करती रहती हैं.

गुल पनाग
  • 6/8

हाल ही में गुल ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपने बच्चे अपनी पीठ पर बैठा पुश अप्स लगा रही थीं. बिना किसी जिम इक्विपमेंट के उन्होंने इतना पसीना बहा लिया कि सभी बस देखते रह गए.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gul Panag (@gulpanag)

गुल पनाग
  • 7/8

वे सोशल मीडिया पर हमेशा काफी सक्रिय रहती हैं. खुद को फिटनेस फ्रीक बताने वालीं गुल अपनी कई ग्लैमरस फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. बीच पर एन्जॉय करते हुए उनके कई बिकनी फोटोज वायरल रहे हैं.

गुल पनाग
  • 8/8

वर्क फ्रंट पर गुल को पिछली बार वेब सीरीज द फैमिली मैन में देखा गया था. उस सीरीज में उनके काम को काफी पसंद किया गया था. एक्ट्रेस ने  जुर्म, डोर, धूप, मनोरमा जैसी फिल्मों में भी काम कर रखा है.

Advertisement
Advertisement