करीना कपूर खान उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जो अपनी प्रेग्नेंसी फेज में भी प्रोफेशनल फ्रंट पर लगातार काम कर रही हैं. कभी ऐड शूट्स तो कभी रेडियो शोज, करीना आए दिन अपने काम को लेकर बाहर नजर आ जाती हैं. अब अपने सेकेंड बेबी की डिलीवरी डेट के इतने करीब आने के बाद भी करीना का वर्क मोड ऑन है.
बांद्रा स्थित करीना के घर में फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा और बाकी टीम मेंबर्स दिखे. इस दौरान करीना भी नजर आईं. वे लूज कैजुअल्स में टीम के साथ-साथ चलती नजर आईं.
करीना ने व्हाइट शर्ट और बेज कलर के ट्राउजर्स पहने थे. तस्वीर में आउटफिट कैरी किए एक और महिला देखी जा सकती हैं. अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये आउटफिट्स करीना के फोटोशूट के लिए हैं.
करीना की डिलीवरी को लेकर उनके पापा रणधीर कपूर ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात की थी. रणधीर ने बताया था कि करीना की डिलीवरी 15 फरवरी के आसपास हो सकती है. सैफ अली खान ने भी फरवरी में करीना की डिलीवरी कंफर्म की थी.
हाल ही में करीना के चाचा राजीव कपूर का निधन हुआ था. इस दौरान करीना बेहद उदास नजर आईं थी. उन्होंने अपने चाचा के निधन पर शोक जताते हुए एक फोटो शेयर की थी. इसी के साथ लिखा था- 'टूटे हैं पर फिर भी मजबूत हैं'.
कुछ समय पहले योग करते हुए करीना के फोटोज काफी वायरल हुए थे. उन्होंने एक प्रमोशनल ऐड के तहत योग करते हुए पोज दिए थे. इनमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. लोगों ने करीना के इन तस्वीरों की काफी तारीफ की थी.
प्रेग्नेंसी फेज में करीना पहले भी कई दफा काम को लेकर शूटिंग सेट्स पर नजर आ चुकी हैं. वे अपने रेडियो शो व्हाट वीमेन वान्ट की शूटिंग भी करती आई हैं.