बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा काजोल ने सुपरस्टार अजय देवगन के साथ शादी की है. दोनों का इश्क 90 के दशक में शुरू हुआ और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए. आज काजोल अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर हम आपको एक्ट्रेस के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं.
5 अगस्त, 1974 को जन्मीं काजोल बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस तनुजा और दिवंगत निर्देशक-निर्माता सोमू मुखर्जी की बेटी हैं. फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली काजोल ने भी फिल्मों को ही अपना करियर चुना और मात्र 16 साल की उम्र में 1992 में फिल्म 'बेखुदी' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की.
इसके बाद काजोल को शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी के साथ फिल्म 'बाजीगर' करने का मौका मिला जो दर्शकों को काफी पसंद आई. क्या आप जानते हैं कि अजय देवगन से पहले काजोल एक्टर अक्षय कुमार को अपना दिल दे बैठी थीं. काजोल और अक्षय कुमार की दिल्लगी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
अक्षय कुमार ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड हसीनाओं को दीवाना बना दिया था. काजोल भी उन लड़कियों में से एक थीं. काजोल एक्टर का पीछा पार्टीज तक में करती थीं.
वहीं, काजोल फिल्मेमकर करण जौहर की भी बहुत अच्छी दोस्त थीं. एक बार 'द कपिल शर्मा शो' में करण ने जानकारी देते हुए कहा था कि एक पार्टी में काजोल, अक्षय कुमार को ढूंढ रही थीं, तभी मैं उनसे टकरा गया.
ऐसे में काजोल ने मुझे पकड़कर अक्षय कुमार को ढूंढना चाहा. अक्षय तो नहीं मिले, लेकिन मेरी और काजोल की उस दिन के बाद से दोस्ती जरूर गहरी होती चली गई. बाद में काजोल की मुलाकात अजय देवगन से हुई.
बता दें कि काजोल ने यशराज बैनर की फिल्म 'दिल्लगी' में अक्षय कुमार संग काम किया था. यह फिल्म बहुत हिट तो नहीं हुई, लेकिन इसके गाने आजतक लोगों की जुबान पर हैं.
काजोल ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. काजोल की मशहूर फिल्मों में 'हलचल', 'गुंडाराज', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'गुप्त: द हिडेन ट्रूथ', 'इश्क', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'प्यार तो होना ही था', 'कभी खुशी कभी गम', 'फना', 'माई नेम इज खान', 'दिलवाले', 'तान्हाजी' आदि शामिल हैं.
फिल्म 'गुप्त' में काजोल का किरदार ग्रे शेड किरदार निभाया था. फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए वह बेस्ट विलेन के फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित की गई थीं. फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास का पहला मौका था, जब किसी एक्ट्रेस को बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था.