scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शादी के बाद काजल ने पति का हाथ चूमते शेयर की तस्वीर, लिखा स्पेशल नोट

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 1/9

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे. शादी के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हुईं. अब काजल ने शादी के बाद पति गौतम किचलू का हाथ चूमते अपनी पहली तस्वीर शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने गौतम के लिए स्पेशल नोट भी लिखा है.

Image credit: Kajal/Stories Instagram

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 2/9

दुल्हन के जोड़े में सजी काजल ने मंडप से अपनी ये फोटो शेयर की है. गौतम भी मुस्कुराते देखे जा सकते हैं. इस खूबसूरत फोटो के साथ काजल ने एक प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया है. 

Image credit: Kajal/Stories Instagram

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 3/9

वे लिखती हैं- 'और बस, मिस से मिसेज तक! मैंने अपने विश्वासपात्र, साथी, बेस्ट फ्रेंड और सोलमेट से शादी कर ली. ये सब और तुममें अपना घर पाकर मैं बहुत खुश हूं'. 

Image credit: Kajal/Stories Instagram

Advertisement
काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 4/9

उन्होंने अपनी शादी की और भी कई तस्वीरें साझा की है. इस तस्वीर में काजल ने समझाया- 'पंजाबी का कश्मीरी से मिलन वाली शादी में, हमें 'Jeelakarrabellam' शामिल करना ही था जो कि दक्ष‍िण भारत में मेरे और गौतम के अपने-अपने रिश्तों को एक ट्र‍िब्यूट है. तेलुगू वेड‍िंग में, जीलाकरा बेलम का मतलब दूल्हा-दुल्हन के विवाह का प्रतीक है. यह पव‍ित्र अनुष्ठान इस बात का प्रतीक है कि जोड़ी, हर बुरे और अच्छे वक्त में एक दूसरे के साथ रहेगी'. 
 

Image credit: Kajal/Stories Instagram

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 5/9

इस रॉयल वेड‍िंग लुक में काजल ने बताया कि उनकी शादी में कोव‍िड प्रोटोकॉल्स का पालन किया गया है. उनकी शादी छोटी थी, सभी मेहमानों का टेस्ट किया गया था. काजल ने शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद दिया. साथ ही उनका भी शुक्रिया अदा किया जो वर्चुअली उनकी शादी में शामिल हुए.  
 

Image credit: Kajal/Stories Instagram

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 6/9

काजल की शादी पर भले ही उनके दोस्त या इंडस्ट्री के लोग नहीं पहुंच सके लेक‍िन सोशल मीड‍िया के जर‍िए बधाईयों का सिलसिला जारी रहा. साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने भी काजल की एक खूबसूरत फोटो शेयर कर उन्हें शादी की मुबारकबाद दी है. 

Image credit: Kajal/Stories Instagram

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 7/9

गौतम ने भी काजल संग अपनी फोटो साझा कर लिखा- 'पति-पत्नी'. बता दें गौतम किचलू एक एंटरप्रेन्योर और डिस्सर्न लिव‍िंग के फाउंडर और एक इंटीर‍ियर डिजाइनर हैं. हाउस डिजाइन के अलावा गौतम किचलू की कंपनी फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंट‍िंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान बेचती है. 

Image credit: Kajal/Stories Instagram

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 8/9

काजल और गौतम की शादी मुंबई स्थ‍ित द ताज महल पैलेस होटल में हुई है. कोरोना वायरस के चलते शादी में काजल और गौतम के पर‍िवार के करीबी ही शामिल हुए थे.

Image credit: Kajal/Stories Instagram

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 9/9

काजल की शादी को लेकर कुछ दिन पहले ही खबर आई थी. इससे पहले उनकी और गौतम के बारे में कभी कोई चर्चा नहीं हुई थी. अचानक एक्ट्रेस की शादी की खबर से सभी सरप्राइज थे. 
 

Image credit: Kajal/Stories Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement