scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मिक्की माउस जैसे कई चहेते कार्टूनों की आवाज हैं जावेद जाफरी, कॉमेडी में स्थापित किए नए आयाम

जावेद जाफरी
  • 1/7

कॉमेडी फिल्मों के जरिए सभी के दिल में अलग जगह बना चुके जावेद जाफरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 1985 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जावेद जाफरी ने अपने फिल्मी करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं.

जावेद जाफरी
  • 2/7

करियर की शुरुआत में जावेद ने बतौर लीड एक्टर फिल्म करने का मन बनाया था. लेकिन उनका वो दांव उल्टा ही पड़ गया और उन्हें बतौर मुख्य कलाकार कभी स्वीकार नहीं किया गया.

जावेद जाफरी
  • 3/7


ऐसे में अपने शुरुआती करियर में जावेद को बतौर डांसर पहचान मिल पाई थी. अपनी पहली ही फिल्म के गाने बोल बेबी बोल के जरिए जावेद की पहचान एक डांसर की बन गई थी. उस समय तक गोविंदा का भी वो जादू देखने को नहीं मिलता था.

Advertisement
जावेद जाफरी
  • 4/7

लेकिन जब जावेद को अहसास हुआ कि वे बतौर एक्टर खुद को स्थापित नहीं कर पा रहे हैं, तब उन्होंने बड़ा फैसला ले लिया. अपने पिता और महान एक्टर जगदीप के करियर से सीख लेते हुए जावेद ने कॉमेडी का रुख कर लिया.

जावेद जाफरी
  • 5/7

इसके बाद जावेद जाफरी ने कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया. धमाल से लेकर सिंग इज किंग तक, उन्होंने कई यादगार और फनी रोल प्ले कर लिए. उन्होंने बच्चों की फेवरेट फिल्म जजंतरम ममंतरम में भी बढ़िया काम किया.

जावेद जाफरी
  • 6/7

लेकिन जावेद जाफरी के पास टैलेंट की कमी नहीं थी. ये सच है कि वे बतौर लीड एक्टर फिल्म नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने इसकी भरपाई अपने दूसरे टैलेंट से बखूबी कर डाली. जावेद जाफरी अपनी उम्दा आवाज के लिए  भी जाने जाते हैं. वे एक सफल वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं.

जावेद जाफरी
  • 7/7

आपको जानकर हैरानी होगी कि कई इंटरनेशनल कार्टून्स में जावेद ने खुद अपनी आवाज दी है. फिर चाहे वो मिक्की माउस हो या फिर डॉन कारनेज, उन्होंने कई चहेते कार्टूनों को अपनी आवाज से पहचान दी है. takeshi castle में भी जावेद जाफरी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. अलग-अलग आवाज निकालने से लेकर मिमक्री करने तक, उन्होंने अपने कई रूप दिखाए हैं.

Advertisement
Advertisement