जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्ट्रेस में से एक हैं. जैकलीन खुद को एक्टिव रखना पसंद करती हैं. सोशल मीडिया पर वह अक्सर फैन्स संग अपने फोटोशूट्स शेयर करती नजर आती हैं.
हाल ही में इन्हें फिल्म 'भूत पुलिस' में देखा गया था. साल 2022 तक इनके पास कई फिल्में हैं जो रिलीज होंगी. अपने बिजी शिड्यूल के कारण भी जैकलीन फर्नांडिस सुर्खियों में रहती हैं.
हाल ही में जैकलीन ने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह ब्लैक ब्रालेट और शिमरी जैकेट के साथ काऊ बूट्स पहने नजर आईं. इसके साथ ही जैकलीन ने गोल्ड ब्रेसलेट, बड़े ईयररिंग्स और गोल्डन चेन पहनी हुई थी.
डार्क लिपस्टिक के साथ यह कैमरे में खतरनाक पोज भी देती नजर आईं. बता दें कि जैकलीन के पास कई फिल्में हैं जो रिलीज होने को तैयार हैं. इनमें से कई की शूटिंग अधूरी है.
इसमें 'सर्कस', 'किक 2', 'बच्चन पांडे', 'राम सेतू' और 'अटैक' शामिल हैं. एक्ट्रेस के पास कई प्रोजेक्ट्स ऐसे हैं, जिनकी अभी तक घोषणा नहीं हुई है. फैन्स जैकलीन के प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
इसके अलावा हाल ही में एक इंटरव्यू में जैकलीन ने बताया कि शूटिंग खत्म कर जब वह फ्री होती हैं तो वह घर से बाहर नहीं निकलतीं. इस दौरान फ्री टाइम में वह अपने आपको कैसे बिजी रखती हैं.
एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा- जब मैं पॅाज बटन दबाती हूं यानी जब मैं किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रही होती हूं. तब मैं ट्रेनिंग कर रही होती हूं. मेरे लिए एक आइडल दिन वह होता है जब मैं अपनी वर्कशॉप कर रही होती हूं.