scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शादी के बाद पार्टनर संग पहली होली सेलिब्रेट कर रहे हैं ये सेलेब्स, एक दूजे पर लगाएंगे 'प्यार के रंग'

कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 1/8

देशभर में होली (Holi  2022) की धूम है. आम जनता से लेकर फिल्मों और टीवी के सितारों तक, हर कोई होली के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कई सितारें ऐसे भी हैं, जिनके लिए इस साल की होली बेहद स्पेशल है, क्योंकि कई सेलेब्स शादी के बाद अपने लविंग पार्टनर संग पहली होली सेलिब्रेट कर रहे हैं. रंगों के इस त्योहार पर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की कई रोमांटिक जोड़ियां होली के रंगों के साथ प्यार के रंगों में डूबी हुई नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही जोड़ियों के बारे में...

कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 2/8

कटरीना कैफ और विक्की कौशल
बी-टाउन के मोस्ट रोमांटिक और पावर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद एक दूसरे संग अपनी पहली होली सेलिब्रेट कर रहे हैं. कटरीना और विक्की ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में दिसंबर 2021 में शाही अंदाज में ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के बाद दोनों अपनी पहली होली को खास अंदाज में यादगार बना रहे हैं. 

राजकुमार राव और पत्रलेखा
  • 3/8

राजकुमार राव और पत्रलेखा
बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार राजकुमार राव ने नवंबर 2021 में लेडी लव पत्रलेखा संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उनका हाथ थामा था.  शादी से पहले कपल कई सालों तक रिलेशनशिप में रहा था. दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कौई मौका नहीं छोड़ते हैं. राजकुमार और पत्रलेखा शादी के बाद इस साल अपनी पहली होली सेलिब्रेट कर रहे हैं. 

Advertisement
मौनी रॉय और सूरज नांबियार
  • 4/8

मौनी रॉय और सूरज नांबियार
गॉर्जियस डीवा मौनी रॉय ने इसी साल जनवरी 2022 में अपने लव पार्टनर सूरज नांबियार संग ड्रीम वेडिंग की थी. शादी के बाद मौनी और सूरज की भी ये पहली होली है,  इसलिए ये होली कपल के लिए यादगार होने वाली है. फैंस बेसब्री से दोनों के होली सेलिब्रेशन फोटोज का इंतजार कर रहे हैं. 

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
  • 5/8

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
टीवी के रोमांटिक कपल में शुमार अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपने फैंस के फेवरेट हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री हर किसी के दिलों को छू लेती है. अंकिता और विक्की ने 14 दिसंबर 2021 को ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी की रस्में कई दिनों तक चली थीं. अंकिता और विक्की की भी शादी के बाद ये पहली होली है. दोनों एक दूसरे संग अपनी होली को स्पेशल  बना रहे हैं. 

शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर
  • 6/8

शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने इसी साल फरवरी के महीने ड्रीम इंटीमेट वेडिंग की है. दोनों की वेडिंग फोटोज ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई. न्यूलीमैरिड कपल फरहान और शिबानी के लिए ये होली सबसे ज्यादा स्पेशल है,  क्योंकि शादी के 1 महीने के अंदर ही दोनों अपना पहला त्योहार साथ मना रहे हैं. 

करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा
  • 7/8

करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा
टीवी की सिजलिंग एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी शादी के बाद अपने हसबैंड संग पहली होली सेलिब्रेट कर रही हैं. करिश्मा और वरुण की एक दूसरे संग सिजलिंग केमिस्ट्री और रोमांस फैंस को कपल गोल्स देते हैं. शादी के बाद अपनी पहली होली पर कपल प्यार के रंग में डूबा हुआ है.

मौनी रॉय और सूरज नांबियार
  • 8/8

(Photo Credit- Celebs Instagram)

Advertisement
Advertisement