आलिया भट्ट स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर वीडियो बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट एक माफिया क्वीन के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म से आलिया का लुक तो काफी पहले ही जारी कर दिया गया था लेकिन टीजर में अब उनके कई अलग-अलग अवतार दिखाए गए हैं.
टीजर में संजय लीला भंसाली जैसे हुनरमंद और अनुभवी निर्देशक का जादू साफ तौर पर नजर आ रहा है. संजय हर चीज को लार्जर दैन लाइफ दिखाने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने आलिया को भी उसी अंदाज में पेश किया है.
Happy Birthday Sir..
— Alia Bhatt (@aliaa08) February 24, 2021
I can think of no better way to celebrate you and your birthday
Presenting a part of my heart & soul.
Meet .. Gangu!❤️#GangubaiKathiawadi#SanjayLeelaBhansali@bhansali_produc @jayantilalgada @PenMovies @prerna982https://t.co/AKrBnGZhZx
बीते कुछ दिनों में एक के बाद एक कई फिल्मों की रिलीज डेट जारी की गई हैं और इस टीजर वीडियो के साथ संजय ने साफ कर दिया है कि उनकी ये फिल्म 30 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बात करें आलिया भट्ट के लुक की तो उन्हें एक बड़ी बिंदी और बाएं गाल पर मस्से के साथ काफी हद तक हकीकत के करीब ले जाने की कोशिश की गई है.
हालांकि टीजर में उन्हें ज्यादातर जगह सफेद साड़ी में दिखाया गया है लेकिन इसके साथ भी संजय ने एक्सपेरिमेंट किया है और उन्हें सफेद साड़ी में भी अलग-अलग ढंग से पेश करने की कोशिश की है.
हाथों में चूड़िया, बालों में गजरा और नाक में नथ पहने आलिया भट्ट काफी प्रभावी नजर आ रही हैं. टीजर के कॉमेंट बॉक्स में दर्शकों का प्यार भी उमड़ता दिख रहा है.