एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने किरदार में ऐसी जान फूंकती हैं कि सभी उनकी तारीफ करने को मजबूर हो जाते हैं. इस बार आलिया अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए काफी मेहनत कर रही हैं.
वे फिल्म में गंगूबाई के रोल में नजर आने वाली हैं. सत्य घटनाओं से प्रेरित संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है. फिल्म की शूटिंग भी देर रोत को हो रही है, ऐसे में उत्साह और ज्यादा है.
अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक आलिया भट्ट फिल्म में नेताओं की तरह भाषणबाजी करती दिखने वाली हैं. वे रैली करती दिख जाएंगी.
इतनी सारी तैयारी फिल्म के एक सीन के लिए की जा रही है. बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली 1960 का वो दौर दिखाना चाहते हैं जब गंगूबाई ने बड़े आंदोलन की शुरुआत की थी. जब उन्होंने सैक्स वर्कस को उनका खोया सम्मान दिलवाने की ठानी थी.
अब उसी सीन के लिए आलिया को बड़ी रैली संबोधित करनी है. उन्हें नेताओं की तरफ बुलंद आवाज में सभी को एकजुट करना है. ये सीन जितना एक्साइटिंग लग रहा है, इसे शूट करना उतना ही मुश्किल साबित हो सकता है.
आलिया भट्ट ने अभी तक किसी भी फिल्म में ऐसे भाषणबाजी नहीं की है. उन्होंने रोल तो कई निभा लिए हैं, लेकिन गंगूबाई काठियावाड़ी का ये रोल उनसे और ज्यादा की उम्मीद लगाए बैठा है.
वैसे गंगूबाई काठियावाड़ी के अलावा आलिया अपनी फिल्म RRR की वजह से भी सुर्खियों में चल रही हैं. वे पहली बार एक साउथ फिल्म में एक्टिंग करती दिखने वाली हैं. वहीं उन्हें बाहुबली डायरेक्टर संग भी काम करने का मौका मिल रहा है.