रिहाना के ट्वीट के बाद कंगना रनौत ने काफी तीखा हमला किया था. एक तरफ उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आंतकवादी बता दिया, वहीं रिहाना पर भी देश बेचने से आरोप मढ़ दिया.
ट्वीट में कंगना ने लिखा- इसके बारे में कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं हैं बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को बांटना चाह रहे हैं. ताकि चीन जैसे देश हमारे राष्ट्र पर कब्जा जमा ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दें. तुम शांत बैठो बेवकूफ. हम लोग तुम्हारे जैसे बेवकूफ नहीं हैं जो अपने देश को बेच दें.
अब कंगना ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया,लेकिन कुछ सेलेब्स को एक्ट्रेस की इस तल्ख टिप्पणी से परेशानी है. इस लिस्ट में एक्ट्रेस कुब्रा सैत का नाम भी जोड़ा जा सकता है.
किसान आंदोनल का समर्थन करने वालीं कुब्रा सैत ने बिना कंगना का नाम लिए उन पर तंज कसा है. उन्होंने एक्ट्रेस को 'क्वीन' कहकर संबोधित किया है.
कुब्रा ने लिखा है- 'क्वीन-क्वीन बुलाकर बेड़ा गर्क कर दिया. अब क्योंकि कंगना ने ही साल 2013 में क्वीन फिल्म में काम किया था, ऐसे में इस ट्वीट को एक्ट्रेस के खिलाफ ही माना जा रहा है.
Queen Queen बुला बुला के बेड़ा गर्द कर दिया है!
— Kubbra Sait (@KubbraSait) February 2, 2021
वैसे ये पहली बार नहीं है जब कुब्रा ने कंगना पर हमला बोला हो. जब कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, उस समय भी कुब्रा ने जोरदार हमला बोला था. तब एक्ट्रेस ने सवाल पूछा था कि क्या ये सुरक्षा उनके टैक्स के रूप में जमा किए गए पैसौं से दी गई है.
Just checking, is it going out my taxes? https://t.co/z6xYxXPqEv
— Kubbra Sait (@KubbraSait) September 7, 2020
अब उस समय कंगना की बहन ने जवाब देकर कुब्रा को चुप करवा दिया था, लेकिन एक्ट्रेस का लगातार कंगना पर हमला जारी है. उनके हर विवादित ट्वीट पर कुब्रा का रिएक्शन देखने को मिल जाता है.