म्यूजिक कम्पोजर राजेश रोशन के बेटे ईशान रोशन की शादी सम्पन्न हो चुकी है. ईशान ने ऐश्वर्या सिंह से शादी रचाई. 23 दिसंबर को हुए इस शुभविवाह में पूरे रोशन परिवार ने जमकर मस्ती की और खुशियां मनाईं.
All Photos: Yogen Shah
इसी खुशी को जाहिर करते हुए डायरेक्टर राकेश रोशन ने खुद पूरे परिवार के साथ खींची शादी की फोटो शेयर कर दी है. उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया है. इंस्टाग्राम पर एक्टर्स और फैंस ईशान और ऐश्वर्या को बधाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram/@rakesh_roshan9
ईशान रोशन और ऐश्वर्या सिंह की शादी मुंबई में 23 दिसंबर को धूमधाम से हुई. इस शादी में रोशन और सिंह परिवार के सदस्यों के साथ-साथ करीबी दोस्त शामिल हुए. कपल शादी के बाद मीडिया से रूबरू हुआ.
ईशान और ऐश्वर्या ने दिन में शादी रचाई और शाम को उनकी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया. यहां दोनों बेहद प्यारे लुक में दिखे. दूल्हे ईशान ने ब्लैक आउटफिट पहना था तो वहीं दुल्हन ऐश्वर्या शैम्पेन रंग का लहंगा पहने गजब ढा रही थीं.
दूल्हे के पिता राजेश रोशन और मां कंचन रोशन की खुशी देखने लायक थी. दोनों बड़ी स्माइल देते हुए कैमरा के सामने पोज कर रहे थे. उनकी खुशी भी फैंस भी खुश हो रहे हैं.
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के भाई और एकत्र जायद खान अपने परिवार के साथ ईशान रोशन के वेडिंग रिस्पेशन में शामिल हुए. सभी बढ़िया लग रहे थे.
भाई की शादी पर सबसे ज्यादा खुद शायद पश्मीना रोशन थीं. पश्मीना ने अपने घर में भाभी का स्वागत किया है. रिसेप्शन पर उन्होंने पिंक लहंगा पहना और पैपराजी से चुलबुले अंदाज में मिलीं.
ईशान की शादी में ताऊ जी राकेश रोशन ने पत्नी पिंकी रोशन संग ग्रैंड एंट्री की थी. तो वहीं रिसेप्शन में उन्हें अपनी बेटी सुनैना रोशन संग देखा गया. सुनैना ने बढ़िया रेड लहंगा पहना था. राकेश खुद ऑफ व्हाइट शेरवानी और ग्रीन मफलर पहने दिखे.
ऋतिक रोशन ऑल ब्लैक लुक में भाई ईशान के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे. उन्हें देख कोई भी बेहोश हो सकता है. लेकिन उनके दोनों बेटे रिहान और रिदान भी काम नहीं थे. दोनों बड़े हो गए हैं और पिता की तरह डैपर लुक में नजर आए.