scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दिवाली पर इन सितारों का होगा फिल्मी धमाका, लेकिन तीनों खान रहेंगे गायब

सलमान खान
  • 1/7

फिल्म इंडस्ट्री के लिए त्योहारों के खास मायने होते हैं. अगर पूरे साल बॉक्स ऑफिस पर सूखा भी पड़ जाए तो भी ये उम्मीद हमेशा रहती है कि त्योहार के समय कोई बड़ी फिल्म रिलीज होगी और हर नुकसान की भरपाई होगी. पिछले कई सालों से ये जिम्मेदारी शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के कंधो पर टिकी रही है. कुछ हद तक अजय देवगन और अक्षय कुमार ने भी ये भूमिका निभाई है.

शाहरुख खान
  • 2/7

अब ये तो हुई पुरानी बात, लेकिन इस साल सबकुछ बदल चुका है. कोरोना काल में ये सुपरस्टार कल्चर खत्म हो गया है. दिवाली तो इस साल भी आ रही है, लेकिन ये बड़े सितारे मिसिंग हैं. अब सारी जिम्मेदारी राजकुमार राव, दिलजीत और बॉबी देओल जैसे सितारों पर आ गई है. इस साल दिवाली पर इन्हीं फिल्मों का धमाका देखने को मिलने वाला है.

आश्रम 2
  • 3/7

11 नवंबर को बॉबी देओल की आश्रम 2 ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. अगर ये कोरोना काल नहीं होता तो शायद दिवाली जैसे फेस्टिव समय में बॉबी की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होती. लेकिन कोरोना ने एक्टर के लिए ये ट्रेंड बदल दिया है और उनकी वेब सीरीज आश्रम 2 रिलीज हो गई है. 

Advertisement
लूडो
  • 4/7

बॉलीवुड के उभरते सितारे हैं राजकुमार राव जिन्होंने कम समय में कई हिट फिल्में दी हैं. इस साल दिवाली पर एक्टर की एक नहीं बल्कि दो फिल्में रिलीज हो रही हैं. राजकुमार की लूडो 12 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है. फिल्म में अभिषेक बच्चन और पंकज त्रिपाठी भी नजर आने वाले हैं.
 

मोदी सीजन 2
  • 5/7

वहीं इस दिवाली राजकुमार राव की लूडो को टक्कर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेब सीरीज रिलीज कर दी गई है. मोदी सीजन 2 के नाम से रिलीज हो रही वेब सीरीज में एक्टर महेश ठाकुर पीएम के रोल में नजर आएंगे.
 

छलांग
  • 6/7

13 नवंबर को फिर राजकुमार राव अपनी किस्मत आजमाते दिख जाएंगे. एक्टर अपनी फिल्म छलांग को रिलीज करने जा रहे हैं. फिल्म में उनकी पहली बार नुसरत भरूचा संग केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. फिल्म में राजकुमार एक पीटी टीचर बने हैं.

सूरज पर मंगल भारी
  • 7/7

वहीं राजकुमार को टक्कर देने के लिए दिलजीत की फिल्म सूरज पर मंगल भारी रिलीज होती दिखेगी. दिलजीत की उस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बन चुका है. मनोज बाजपेयी के अलग-अलग लुक तो पहले ही चर्चा में आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement