scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब फ्लॉप होती फिल्मों के बाद दिलीप कुमार ने लिया ब्रेक, सुपरहिट हुआ कमबैक

दिलीप कुमार
  • 1/13

फिल्मी इंडस्ट्री में नाम कमाना और उसे बरकरार रखना बहुत बड़ी बात होती है. कई स्टार्स आते हैं और चले जाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा के इतिहास को बदल दिया. उन एक्टर्स की लिस्ट में दिलीप कुमार का नाम सबसे ऊपर रखा जाएगा. 

दिलीप कुमार
  • 2/13

दिलीप कुमार ने अपने 5 दशक के करियर में ऐसी-ऐसी फिल्मों में काम किया, जिन्हें सदियों तक याद रखा जाएगा. मगर स्टारडम एंजॉय कर रहे दिलीप की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया, जब उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप हुईं. 
 

दिलीप
  • 3/13

फिल्मों के मामले में 70 का दशक उनके लिए कुछ खास नहीं रहा. इसी कारण से उन्होंने 5 साल का ब्रेक लिया. लेकिन जब उन्होंने वापसी की तो उनकी फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. 

Advertisement
दिलीप कुमार
  • 4/13

इस फिल्म का नाम है क्रांति. ये 1981 में रिलीज हुई थी. फिल्म में दिलीप ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले क्रांतिकारी की भूमिका निभाई. उनके कैरेक्टर का नाम Sanga था. इस फिल्म में मनोज कुमार, शशि कपूर, हेमा मालिनी और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारे थे.

दिलीप कुमार
  • 5/13

बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन से पहले दिलीप कुमार ऐसे एक्टर रहे हैं जिनकी दूसरी पारी भी हिट साबित हुई. अमिताभ बच्चन की जिंदगी में भी एक वक्त ऐसा आया था, जब उनकी भी लगातार कई फिल्में फ्लॉप हुई थीं. 
 

दिलीप
  • 6/13


इसके बाद दिलीप ने सुभाष घई के साथ 1982 में विधाता नाम की फिल्म की. इस फिल्म में संजय दत्त, संजीव कुमार और शम्मी कपूर जैसे सितारे थे. इस फिल्म में भी सफलता देखी. इसमें उनके किरदार का नाम शमशेर सिंह था.
 

अमिताभ- दिलीप कुमार
  • 7/13


दिलीप ने फिल्म शक्ति में डीसीपी अश्विनी कुमार का रोल निभाया था. रमेश सिप्पी ने इसे डायरेक्ट किया था. इसमें अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में थे. ये फिल्म भी हिट साबित हुई.

दिलीप कुमार
  • 8/13


1984 में दिलीप कुमार ने क्राइम ड्रामा मशाल में अनिल कपूर के साथ काम किया. फिल्म तो नहीं चली लेकिन दिलीप कुमार की परफॉर्मेंस ने तारीफ बटोरी. क्रिटिकली सराही गई.
 

दिलीप कुमार
  • 9/13


दिलीप ने ऋषि कपूर के साथ दुनिया में और जीतेंद्र के साथ धर्म अधिकारी में काम किया. इसके बाद दिलीप ने फिर सुभाष घई के साथ काम किया. 

Advertisement
दिलीप कुमार
  • 10/13


वो फिल्म कर्मा में नजर आए. इस फिल्म दिग्गज एक्ट्रेस नूतन, श्रीदेवी, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी थे.  फिल्म में उनके किरदार का नाम जेलर विश्वनाथ प्रताप सिंह था.

दिलीप कुमार
  • 11/13


1989 में दिलीप कुमार ने कानून अपना अपना नाम की फिल्म की. इसमें उन्होंने कलेक्टर जगत प्रताप सिंह का रोल अदा किया था. 

दिलीप कुमार
  • 12/13


1991 में दिलीप ने सुभाष घई के साथ तीसरी बार काम किया, फिल्म सौदागर में. ठाकुर वीर सिंह के रोल में दिलीप को पसंद किया गया. इस फिल्म में राज कुमार भी थे. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई.

दिलीप
  • 13/13

इसके बाद दिलीप ने एक आखिरी फिल्म की. फिल्म का नाम था Qila, जो कि फ्लॉप रही. लेकिन दिलीप कुमार का करियर हमेशा के लिए हिट और यादगार है.

Advertisement
Advertisement