scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

चाहें दिलीप कुमार रहे हों या किशोर कुमार, वैलेंटाइन डे पर जन्मीं मधुबाला को नहीं नसीब हुई मोहब्बत

मधुबाला
  • 1/9

मधुबाला को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माना जाता है. विदेशों तक उनकी खूबसूरती के चर्चे थे. लोग उनके प्रति दीवाने थे और लाखों लोगों के दिल मधुबाला के नाम पर धड़कते थे. हुस्न की मल्लिका का जन्म भी तो बड़े खास दिन पर हुआ था. मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को हुआ था. यानी कि वैलेंटाइन डे के दिन.
 

मधुबाला
  • 2/9

वैलेंटाइन डे के दिन जन्मीं मधुबाला प्यार का प्रतीक मानी जाती हैं. ऑनस्क्रीन उनके चुलबुले अंदाज ने सभी को इंप्रेस किया. आज-कल की पीढ़ियां भी उनकी खूबसूरती की कायल हैं. आजकल की लड़कियां भी उनके जैसा खूबसूरत दिखना चाहती हैं. मगर मधुबाला तो सिर्फ एक ही थीं.
 

दिलीप कुमार संग मधुबाला
  • 3/9

मगर प्यार के इस खूबसूरत दिन पर जन्मीं मधुबाला की मोहब्बत का सफर एकदम तन्हा रहा. मधुबाला का उस समय के सबसे बड़े सुपरस्टार दिलीप कुमार संग अफेयर था. दोनों एक दूसरे को बहुत पसंद करते थे. दिलीप कुमार की मधुबाला के परिवार के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. दोनों की पहली मुलाकात ज्वार भाटा फिल्म के दौरान हुई थी.

Advertisement
दिलीप कुमार संग मधुबाला
  • 4/9

साल 1951 की फिल्म तराना से दोनों के रोमांस के चर्चे शुरू हो गए थे. 6-7 साल दोनों का रिलेशनशिप चला. मधुबाला उन दिनों को अपने जीवन के सबसे खूबसूरत दिन मानती थीं. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. साल 1957 वो साल था जब मधुबाला और दिलीप कुमार के बीच दूरियां आनी शुरू हो गईं. 
 

मधुबाला
  • 5/9

दरअसल मधुबाला के पिता की कोई बात दिलीप कुमार को अच्छी नहीं लगी और दोनों के बीच मनमुटाव हो गया. नतीजतन मधुबाला और दिलीप कुमार में दूरियां बढ़ गईं. दोनों का रिश्ता एक जिद पर आकर टिक गया. 

दिलीप कुमार संग मधुबाला
  • 6/9

दोनों एक दूसरे संग शादी करना चाहते थे. दिलीप कुमार चाहते थे कि मधुबाला अपने घरवालों से रिश्ता तोड़ लें और उनसे शादी कर लें जबकी मधुबाला चाहती थीं कि दिलीप कुमार उनके पिता से माफी मांग लें और फिर दोनों शादी कर लें. मगर दोनों अड़े रहे और बॉलीवुड के इतिहास की सबसे शानदार जोड़ी का दुखद अंत हो गया. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया. 

किशोर कुमार संग मधुबाला
  • 7/9

इसके बाद मधुबाला की जिंदगी में किशोर कुमार ने एंट्री मारी. किशोर कुमार मस्तमौला थे और किशोर के बिंदास अंदाज में मधुबाला ने अपनी उदासी भुलाने की ठानीं. किशोर भी मधुबाला को पसंद करते थे. दोनों फिल्मों में साथ में काम भी कर रहे थे. एक्टिंग में इंटरेस्ट ना लेने के बाद भी किशोर कुमार की फिल्म हॉफ टिकट काफी सफल रही थी. फिल्म में मधुबाला और किशोर की जोड़ी को खूब प्रशंसा मिली. 

किशोर संग मधुबाला
  • 8/9


दोनों प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रंट पर काफी अच्छा कर रहे थे. दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गईं और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे मगर दोनों ने गुप-चुप शादी कर ली. साल 1960 में मधुबाला और किशोर कुमार ने शादी की. 

किशोर संग मधुबाला
  • 9/9

दोनों की शादी कुछ सालों तक तो सही रही मगर इसके बाद मधुबाला की तबीयत काफी बिगड़ने लगी. किशोर कुमार भी काम में काफी व्यस्त रहते और वे मधुबाला को ज्यादा समय ना दे पाते. शादीशुदा होते हुए भी मधुबाला का जीवन तन्हाई में जा रहा था. बीमारी के बाद तो उन्होंने घर से ज्यादा निकलना भी बंद कर दिया था. 23 फरवरी 1969 को 36 साल की उम्र में मधुबाला का निधन हो गया. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement