scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दीपिका ने देखी रणवीर सिंह की 'धुरंधर', फिल्म देखकर बांधे पति की तारीफों के पुल, बोलीं- तुमपर गर्व है...

Deepika Padukone
  • 1/8

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले कुछ वक्त से अपने पति रणवीर सिंह के लिए सबसे बड़ा सपोर्ट बनकर उतरी हैं. एक्टर एक लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर बतौर लीड 'धुरंधर' से आए, जिसने पब्लिक के बीच तगड़ा माहौल बनाया.

Photo: Instagram @deepikapadukone

Deepika Padukone
  • 2/8

फिल्म के लिए जनता काफी हाइप्ड थी. अब चूंकि फिल्म रिलीज हो गई है, तो इसे हर तरफ से पॉजिटिव ही रिस्पॉन्स मिल रहा है. रणवीर की फिल्म दीपिका ने भी देख ली है और उन्होंने अब अपना रिएक्शन भी शेयर किया है. 

Photo: Instagram @deepikapadukone

Deepika Padukone
  • 3/8

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वो ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. ब्लैक कोट के साथ, एक्ट्रेस ने नीचे ब्लू जीन्स पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया. दीपिका ने बताया कि ये आउटफिट उनकी मूवी डेट नाइट के लिए था, जिसे उन्होंने रणवीर की 'धुरंधर' देखने के लिए पहना था.

Photo: Instagram @deepikapadukone

Advertisement
Deepika Padukone
  • 4/8

इसके बाद, दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'धुरंधर' को रिव्यू किया. एक्ट्रेस फिल्म देखने के बाद काफी खुश हुईं, जो उनके नोट में भी साफ दिखाई दिया जिसमें उन्होंने अपनी पति रणवीर और फिल्म की पूरी क्रू की तारीफ में कई बातें लिखीं.

Photo: Instagram @deepikapadukone

Deepika Padukone
  • 5/8

दीपिका ने लिखा, 'धुरंधर देखी गई है और उन 3.34 घंटों का हर मिनट देखने लायक है. तो अपने आप पर एक एहसान करो और अभी सिनेमा हॉल पहुंचो. आगे एक्ट्रेस ने एक किस इमोजी के साथ अपने पति के लिए लिखा, 'रणवीर सिंह, मुझे तुम पर बहुत गर्व है.'

Photo: Instagram @deepikapadukone

Deepika Padukone
  • 6/8

दीपिका ने एक और स्टोरी में 'भारत माता की जय' लिखकर #धुरंधर लिखा. मालूम हो कि रणवीर सिंह की फिल्म भारत के एक ऐसे एजेंट की कहानी है, जिसने देश के लिए आतंकवादियों को जड़ से खत्म किया था.

Photo: Instagram @deepikapadukone

Deepika Padukone
  • 7/8

बात करें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की, तो दोनों आखिरी बार एकसाथ 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे. इस फिल्म में दोनों का ही कैमियो था. 

Photo: Instagram @deepikapadukone

Deepika Padukone
  • 8/8

अब दीपिका बहुत जल्द शाहरुख खान संग फिल्म 'किंग' में दिखेंगी, जो अगले साल रिलीज होगी. इसके बाद दीपिका रणबीर कपूर संग भी एक फिल्म करेंगी.

Photo: Instagram @deepikapadukone

Advertisement
Advertisement