एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में आता है. वो रामलीला, पद्मावत, ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, तमाशा, हाउसफुल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. दीपिका अपनी अदाकारी से फैंस को काफी इम्प्रेस करती हैं. लेकिन जितना दीपिका फिल्मों की वजह से चर्चा में रहती हैं, उतना ही वो विवादों में भी आ जाती हैं. 5 जनवरी को दीपिका अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
दीपिका पादुकोण हाल ही ड्रग्स कनेक्शन को लेकर खबरों में बनी हुई थीं. उनका नाम ड्रग्स केस में आया था. ड्रग्स मामले में दीपिका का नाम आने से बॉलीवुड जगत में खलबली मच गई थी. दीपिका को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. दरअसल, दीपिका की एक चैट सामने आई थी, जिसमें वो पूछ रही थी कि माल है क्या.
इसके बाद दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा ने बताया था कि उनकी चैट में वीड का मतलब इंडियन सिगरेट, हशीश मतलब तम्बाकू वाला सिगरेट था.
जनवरी 2020 में दीपिका की फिल्म छपाक रिलीज होनी थी. दीपिका जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रही थीं. दीपिका दिल्ली में अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए गई हुई थीं. इस बीच वे जेएनयू गईं और वहां उन्होंने बिना एक शब्द कहे छात्रों का समर्थन किया. कई लोगों ने उनके इस समर्थन के लिए उन्हें सराहा, वहीं कुछ लोगों ने इसे दीपिका का पब्लिसिटी स्टंट बताया.
फिल्म पद्मावत शुरुआत से ही विवादों में रही. करणी सेना ने फिल्म का जमकर विरोध किया था. उनका कहना था कि रानी पद्मिनी के किरदार को गलत तरीके से दिखाया गया है. फिल्म में दीपिका इस रोल में थीं. करणी सेना ने दीपिका को ये तक धमकी दे डाली कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो वे एक्ट्रेस की नाक काट डालेंगे. इसी कारण से फिल्म का नाम भी बदला गया.
फिल्म के गाने घूमर को लेकर भी विवाद हुआ था. आरोप था कि जिस तरह से फिल्म में रानी पद्मावती को घूमर नृत्य करते दिखाया गया है, वो ठीक नहीं है. इस फिल्म में रानी पद्मावती की भूमिका में दीपिका पादुकोण न तो राजपूती ड्रेस में हैं और न ही राजपूती विरांगना की तरह दिख रही है. आरोप था कि राजपूती ड्रेस में महिलाओं के हाथ-पैर नहीं दिखते हैं और रानियां सबके सामने नृत्य नहीं करती थीं. जिसके बाद गाने में चेंजेज किए गए थे.
दीपिका पादुकोण की कुछ फोटोज काफी वायरल हुई थीं, जिसमें एक्ट्रेस का क्लीवेज काफी ज्यादा हाइलाइट हो रहा था. इसके चलते दीपिका पर तरह-तरह के कमेंट किए गए थे. बात काफी बढ़ गई. इसके बाद दीपिका ने ट्वीट किया- 'हां मैं महिला हूं, मेरे ब्रेस्ट हैं और क्लीवेज हैं. आपको कोई दिक्कत'.
गोलियों की रासलीला राम लीला फिल्म को लेकर काफी विवाद हुए. फिल्म के टाइटल के चलते एक्ट्रेस को परेशानी झेलनी पड़ी. जालंधर पुलिस ने संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
दम मारो दम फिल्म में दीपिका के आइटम नंबर 'दम मारो दम' भी विवाद से घिर चुकी हैं. लिरिक्स की वजह से गाने की काफी आलोचना की थी. दरअसल इसका ट्रैक देव आनंद और जीनत अमान की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा के दम मारो दम से लिए गए थे. इसी वजह से यह गाना विवादों से घिर गया था.