scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

2020 में खबरों में छाई रहीं दीपिका पादुकोण, इन मौकों पर हुई चर्चा

दीपिका
  • 1/8

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए आज का दिन काफी स्पेशल है. 5 जनवरी को उनका बर्थडे है. दीपिका 35 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस के लिए 2020 का साल काफी मिक्स फीलिंग से भरा रहा. एक तरफ उनकी फिल्म छपाक रिलीज हुई, तो दूसरी वो कई विवादों में भी घिरी रही. आइए जानते हैं 2020 में दीपिका कब कब खबरों में आईं.

दीपिका
  • 2/8

शुरुआत फिल्म छपाक से हुई. जनवरी महीने में उनकी फिल्म छपाक रिलीज हुई. रणवीर सिंह से शादी के बाद ये उनकी पहली फिल्म थी. इसे मेघना गुलजार ने बनाया था. मूवी को लेकर जबरदस्त बज बना. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म खास कमाल नहीं दिखा सकी. 

फिल्म के प्रमोशन के दौरान दीपिका के नाम एक कॉन्ट्रोवर्सी भी हो गई. वो जेएनयू गईं. वहां वो चुपचाप खड़ी रहीं और छात्रों का समर्थन किया था. 

दीपिका पादुकोण
  • 3/8

जब देश में लॉकडाउन लगा तो हर कोई घर पर रहने को मजबूत था. घर पर रहते हुए दीपिका ने खुद को काफी पेंपर किया. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी. लगातार फोटोज और तस्वीरें शेयर कर रही थीं.

Advertisement
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
  • 4/8

दीपिका और रणवीर की साथ में ये फोटो खूब वायरल हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक के लिए लाइट बंद करके दीपक जलाने की अपील की थी. दीपिका और रणवीर ने साथ कैंडल जलाते हुए फोटो शेयर की थी.

दीपिका
  • 5/8

2020 में ड्रग्स कनेक्शन में नाम आने के बाद दीप‍िका पादुकोण सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. दीप‍िका जब पूछताछ के लिए एनसीबी के ऑफिस पहुंच तो काफी खबरों में बनी रहीं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
 

दीपिका पादुकोण और प्रभास
  • 6/8

दीपिका अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं. दीपिका और प्रभास नाग अश्विन के अगले प्रोजक्ट में एक साथ दिखेंगे. यह पूरे भारत की सबसे बड़ी मल्टी लिंग्वल साइंस फिक्शन ड्रामा फिल्म होगी. फिल्म को लेकर दीपिका खबरों में हैं.

दीपिका पादुकोण- शाहरुख खान
  • 7/8

बता दें कि दीपिका और शाहरुख की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों ने साथ में ओम शांति ओम और चेन्नई एक्सप्रेस में काम दिया था. 2020 में दीपिका के शाहरुख खान संग फिल्म पठान में साथ काम करने को लेकर काफी खबरें आईं.  खबर ये भी थी कि वे इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये ले रही हैं. हालांकि, फिल्म को लेकर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं है.

दीपिका
  • 8/8

फोटोज- इंस्टाग्राम फैन क्लब

Advertisement
Advertisement