ब्लॉकबस्टर फिल्म बंटी और बबली के बाद यशराज फिल्म्स इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'बंटी और बबली 2' लेकर आ रहे हैं. 'बंटी और बबली 2' की सीनियर जोड़ी सैफ अली खान और रानी मुखर्जी का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है और अब फिल्म के नए बंटी और बबली के लुक्स भी रिवील कर दिए गए हैं.
बंटी और बबली 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी ज्यूनियर बंटी के रोल में नजर आएंगे, जबकि शरवरी वाघ ज्यूनियर बबली का किरदार प्ले करती दिखेंगी. शारवरी वाघ इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. आइए आपको बताते हैं आखिरी बंटी और बबली 2 के नए चेहरे बंटी और बबली कौन हैं.
बंटी और बबली 2 से डेब्यू करने जा रहीं शरवरी वाघ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की पोती हैं. शरवरी का जन्म 14 जून 1996 को मुंबई में हुआ था.
शरवरी ने 16 साल की उम्र में एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना पहला डेब्यू वेब सीरीज Forgotten Army से किया था. हालांकि, फिल्मी दुनिया में वो बंटी और बबली 2 से कदम रखने जा रही हैं.
इसके अलावा शरवरी प्यार का पंचनामा 2, बाजीराव मस्तानी और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुकी हैं.
शरवरी की लव लाइफ की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, वो विक्की कौशल के भाई सनी कौशल को डेट कर रही हैं. हालांकि, दोनों की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.
साल 2013 में शरवरी ने क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया था और उन्होंने कॉम्पिटिशन भी जीता था. वह कई टीवी कमर्शियल में भी नजर आ चुकी हैं.
वहीं, एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म में नए बंटी के किरदार में नजर आएंगे. सिद्धांत ने साल 2019 में आई फिल्म गली बॉय में एमसी शेर के रूप में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीता था. यह सिद्धांत की डेब्यू फिल्म थी.
सिद्धांत का जन्म 29 अप्रैल 1993 को उत्तर प्रदेश के बलिया में हुआ था. लेकिन 5 साल की उम्र में ही वो अपनी फैमिली के साथ मुंबई में शिफ्ट हो गए थे.
कॉलेज में पढ़ाई करते हुए उन्होंने क्लीन एंड क्लिर बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस का खिताब भी जीता था. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया.
सिद्धांत कई एडवर्टाइजमेंट में काम कर चुके हैं. कई मॉडलिंग असाइनमेंट्स में भी वो अपना लक अजमां चुके हैं. इसके बाद उन्होंने एक एक्टर और राइटर के तौर पर एक थिएटर ग्रुप भी जॉइन किया था.
रिपोर्ट्स के मुताबकि, अपने एक प्ले के दौरान सिद्धांत को लव रंजन ने देखा था, जिसके बाद उन्होंने सिद्धांत को साल 2017 में अपने टीवी सीरियल 'लाइफ सही है' में कास्ट किया था. हालांकि, साल 2017 में ही एक वेब सीरीज Inside Edge के बाद उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई. इसके बाद साल 2019 में उन्होंने गली बॉय फिल्म में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
वहीं, शरमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली की बात करें तो इस फिल्म को वरुण वी शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म दिवाली के मौके पर 19 नवंबर की रिलीज होगी. फिल्म का टीजर आउट हो चुका है. अब देखना होगा कि बंटी और बबली से सिद्धांत और शरमरी लोगों के दिलों को जीतते हैं या नहीं.