scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कैसी होगी Katrina Kaif की वेडिंग ड्रेस? इन एक्ट्रेस ने पेस्टल कलर्स को चुना

कटरीना कैफ
  • 1/8

शादियों में अमूमन ब्राइट कलर्स को तवज्जों दी जाती है लेकिन हमारे बॉलीवुड की कुछ डीवा ने लीक से हटकर अपना वेडिंग ड्रेस का रंग पेस्टल चुना है. हम ऐसे ही टॉप एक्ट्रेसेज की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी शादी के लिए लाइट रंग का लहंगा सिलेक्ट किया है. 

कटरीना कैफ
  • 2/8

कटरीना जब विक्की के घर फैमिली फंक्शन के लिए देर रात पहुंची, तो उन्होंने येलो रंग की शरारा पहना था. कटरीना की ड्रेसिंग चॉइस से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपनी शादी में रंग के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. हालांकि इससे परदा तो उस वक्त ही उठ पाएगा, जब कटरीना की फोटोज आएंगी. 

विराट-अनुष्का
  • 3/8

अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी के लिए पेस्टल कलर का लहंगा सिलेक्ट किया था. इस ब्लश पिंक लहंगे में हेवी एंब्रॉयडरी ने उनके सिंपल से लुक को भी काफी रिच कर दिया था. 

Advertisement
शाजा मोरानी
  • 4/8

पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक शर्मा शाजा मोरानी संग शादी के बंधन में बंधे थे. दोपहर के वक्त हुए इस वेडिंग में शाजा ने बेहद ही लाइट रंग में खूबसूरत लंहगे को मिनिमल मेकअप और डायमंड जुलरी संग मैच किया था. 

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत
  • 5/8

नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी बड़े ही ग्रैंड स्केल पर की थी. उन्होंने अपनी शादी में हर तरह के रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट किया था. लेकिन अपने डी-डे के दौरान नेहा पेस्टल रंग में नजर आई थीं. 

अंगद बेदी-नेहा धूपिया
  • 6/8

नेहा धूपिया ने अंगद बेदी संग जब सात फेरे लिए थे, तो उस वक्त फैंस भी काफी शॉक्ड हो गए थे. नेहा ने गुरुद्वारा में बेहद ही सिंपल तरीके से अपनी शादी की रस्मों को पूरा किया था. यहां तक की नेहा का ड्रेस भी काफी सिंपल था. 

मीरा-शाहिद
  • 7/8

शाहिद कपूर जब मीरा राजपूत से शादी के बंधन में बंधे थे, तो हर कोई जानना चाहता था कि आखिरकार इस एलेजिबल बैचलर की पार्टनर दुल्हन बनने के बाद दिखतीं कैसी हैं. पेस्टल कलर में मीरा की वेडिंग ड्रेस ने साबित कर दिया था कि क्लास कैरी करती हैं. पिंक पेस्टल ब्राइडल में उन्होंने मल्टीकलर कुंदन की मिनिमल जूलरी संग टीमअप कर अपने लुक पर चार चांद लगा दी थी. 

आदित्य शील-अनुष्का रंजन
  • 8/8

हाल ही में अपने लॉन्च टाइम बॉयफ्रेंड आदित्य शील से शादी के बंधन में बंधी अनुष्का रंजन ने अपनी शादी के लिए लीक से हटकर लाइट पर्पल लहंगा पहना था. 

Advertisement
Advertisement