साल 2022 में शोबिज इंडस्ट्री में कईयों ने अपने पार्टनर संग जिंदगी भर साथ रहने की कसमें खाईं. कई सेलेब्स कपल्स बने और अपना रिश्ता ऑफिशियल किया. कई लवबर्ड्स ऐसे भी हैं जो सालों से साथ हैं, हर साल उनकी शादी को लेकर अटकलें छाई रहती हैं. 2022 में भी ये कपल गच्चा दे गए. खैर, इस रिपोर्ट में हम उन सेलेब्रिटी कपल की बात करेंगे जो 2023 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का. अटकलें तेज हैं कि दोनों 2023 में शादी करेंगे. उनकी वेडिंग लोकेशन चंडीगढ़ बताई जा रही है.
चंडीगढ़ के ओबेरॉय सुखविलास स्पा एंड रिसॉर्ट को बुक किया गया है. कपल की शादी की डेट अप्रैल 2023 बताई जा रही है. हालांकि अभी तक कपल ने शादी की अटकलों पर मुहर नहीं लगाई है.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल
पूरे 2022 में अथिया और क्रिकेटर केएल राहुल के शादी की खबरें सुर्खियों में रहीं. कई बार तो परिवार और खुद एक्ट्रेस ने सामने से आकर इन खबरों को गलत बताया. अब काफी चांस बताए जा रहे हैं कि दोनों 2023 में शादी करें. उनकी शादी की तारीख 21-23 जनवरी रिवील की गई है.
अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा
जबसे अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा ने अपना रिश्ता कंफर्म किया है, उनकी वेडिंग डेट कई बार सामने आई है. ये बात अलग है अर्जुन और मलाइका ने हर बार शादी की खबरों का खंडन किया है. बावजूद इसके कपल की शादी की खबरों पर विराम लगता नहीं दिख रहा है. कपल के 2022 में शादी की बात कही गई. अब उनकी शादी 2023 में होने के दावे हो रहे हैं.
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश
टीवी के ट्रेंडिंग कपल का प्यार बिग बॉस 15 में परवान चढ़ा था. अभी भी दोनों का रिश्ता बना हुआ है. वे एक दूसरे के लिए काफी सीरियस बताए जाते हैं. सुनने में आया है कपल 2023 के मिड में शादी कर सकता है.
दिव्या अग्रवाल-अपूर्व
बिग बॉस ओटीटी फेम दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में बॉयफ्रेंड अपूर्व संग सगाई कर फैंस को चौंकाया था. दिव्या बिजनेसमैन मंगेतर से 2023 से शादी करेंगी. 4 दिसबंर 2022 को उनकी सगाई हुई थी.