scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन से आमिर खान तक, जब सेलेब्स को मिली जान से मारने की धमकी

राहुल वैद्य
  • 1/10

सिंगर राहुल वैद्य सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनके हालिया रिलीज गरबा सॉन्ग को लेकर हुए विवाद के चलते सिंगर को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके गाने गरबे की रात में गुजरात में पूजे जाने वाली श्री मोगल मां का जिक्र होने से लोग नाराज हैं. राहुल ने विवाद बढ़ता देख लोगों से माफी मांगी और गाने में करेक्शन करने की बात कही है. 
 

 आमिर खान
  • 2/10

वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी को जान से मारने की धमकी मिली हो. बॉलीवुड एक्टर्स को कभी उनकी फिल्म में रोल को लेकर या कभी दूसरे कंटेंट या बयान को लेकर एग्रेशन झेलना पड़ा है. इस फेहरिस्त में सलमान खान से आमिर खान तक के नाम शामिल हैं. चलिए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में.

शाहरुख खान
  • 3/10

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को रवि पुजारा ने जान से मारने की धमकी दी थी. हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग के दौरान सेट पर एक नोट मिला था. जिसमें लिखा था कि शाहरुख खान उनका अगला टारगेट होगा. कहा गया कि ये नोट को कुख्यात गैंगस्टर छोटा राजन ने भेजा था. 

Advertisement
अमिताभ बच्चन
  • 4/10

अमिताभ बच्चन

2010 में अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉगर के खिलाफ पुलिस में शिकायत कराई थी. आरोप था कि ब्लॉगर ने उन्हें और उनके परिवार को मारने की धमकी दी. काफी समय से ब्लॉगर की धमकियां आ रही थीं. इसे बिग बी ने पहले तो नजरअंदाज किया फिर नहीं मानने पर पुलिस में शिकायत की.

अक्षय कुमार
  • 5/10

अक्षय कुमार

खिलाड़ी कुमार  यानी अक्षय कुमार को गैंगस्टर रवि पुजारा ने जान से मारने की धमकी दी थी. एक शख्स ने अक्षय को फोन किया और खुद को रवि पुजारा बताया था. शख्स ने अक्षय कुमार से उनके द्वारा कुछ दिनों पहले जॉब से निकाले गए नौकर के बारे में पूछा था. 

सलमान खान
  • 6/10

सलमान खान

सलमान खान को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली थी. ये फेसबुक पेज पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के नाम पर था. जान से मारने की धमकी वाले पोस्ट में सलमान खान की फोटो पर रेड क्रॉस का निशान लगा था. मैसेज में लिखा था- तुम्हें लगता है कि तुम कानून से ऊपर हो. लेकिन बिश्नोई समाज और Sopu party पार्टी ने तुम्हें मौत की सजा दी है. तुम Sopu कोर्ट में गिल्टी हो. ये मामला तब का है जब 1998 काला हिरण शिकार मामले में सलमान को बरी किया गया था.

आमिर खान
  • 7/10

आमिर खान

आमिर खान को उनके शो सत्यमेव जयते के पहले सीजन के वक्त जान से मारने की धमकियां मिली थीं. अपनी सेफ्टी के लिए आमिर ने बॉम्ब/बुलेटप्रूफ कार खरीदी थी. जिसकी कीमत 10 करोड़ बताई गई थी.
 

कंगना रनौत
  • 8/10

कंगना रनौत

2007 में कंगना रनौत की बहन रंगोली पर एक स्टॉकर ने तेजाब फेंका था. कंगना को उसी शख्स ने जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद कंगना ने पुलिस में शिकायत की थी. 
 

स्वरा भास्कर
  • 9/10

स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर को उनकी फिल्म अनारकली ऑफ आरा की रिलीज के वक्त धमकियां मिली थीं. सोशल मीडिया पर स्वरा को दो से तीन बार धमकी मिली थी. जिसके बाद स्वरा ने ट्विटर छोड़ने की बात कही थी. 

Advertisement
मल्लिका शेरावत
  • 10/10

मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत को भी जान से मारने की धमकियां मिली थीं.  ऐसा तब हुआ जब मल्लिका ने भंवरी देवी की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म करने का खुलासा किया. 

Advertisement
Advertisement