scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

इंडस्ट्री में कायम इन एक्ट्रेस का दबदबा, सलमान-रणवीर से ज्यादा चार्ज की फीस

करीना, दीपिका
  • 1/7

फिल्म इंडस्ट्री में बराबर की कमाई को लेकर हमेशा से बातें सुनने को मिली है. शुरुआत से ही हमारी इंडस्ट्री के साथ-साथ अन्य में महिलाओं को उनके मेल को-वर्कर से कम सैलरी मिलती आई है. इस बात का विरोध शुरुआत से होता आ रहा है. जहां अभी भी हालात पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं, वहीं कई ऐसी एक्ट्रेसेज ने यह साबित करके दिखाया है कि टैलेंट के दम पर आप अपने मेल साथी से ज्यादा कमाई कर सकते हैं. भले ही वह आपसे सुपरस्टार क्यों ना हों. आज हम आपको रहे हैं ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बारे में, जिन्हें अपनी फिल्मों में मिली अपने मेल को-स्टार्स से ज्यादा फीस. 

आलिया- राजी
  • 2/7

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने टैलेंट का लोहा हाईवे, राजी और डियर जिंदगी संग अन्य फिल्मों से मनवाया है. वह इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अदाकारों में से एक हैं और इस समय उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. खबरों की माने तो आलिया भट्ट को फिल्म राजी के लिए विक्की कौशल से ज्यादा फीस दी गई थी. माना जाता है कि आलिया को इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये मिले थे जबकि विक्की कौशल को अपनी फिल्मों के लिए 3 से 4 करोड़ फीस मिलती है. 

दीपिका-पद्मावत
  • 3/7

फिल्म पद्मावत के चर्चे हर तरफ हुए थे. जहां एक तरफ दीपिका-रणवीर के किरदारों को लेकर विवाद छिड़ा हुआ था तो वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण के पे चेक की डिटेल जानने में भी लोगों को दिलचस्पी थी. खबरों के अनुसार, दीपिका को 13 करोड़ रुपये इस फिल्म के लिए दिए गए थे. यह अमाउंट शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की फीस से ज्यादा था. 

इतना ही नहीं खबर ये भी है कि दीपिका पादुकोण को फिल्म पीकू के लिए अमिताभ बच्चन से ज्यादा पैसे मिले थे. माना जाता है कि अमिताभ को इस बात से कोई दिक्कत नहीं थी क्योंकि वो समझते थे कि पीके का किरदार उनके किरदार से ज्यादा बड़ा और लम्बा था. 

Advertisement
कंगना - जजमेंटल है क्या
  • 4/7

फिल्म जजमेंटल है क्या में कंगना रनौत का अलग ही रूप सभी को देखने मिला था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली थी और इसने कमाई भी बढ़िया की थी. खबर है कि जजमेंटल है क्या के लिए कंगना रनौत को अपने को-सत्र राजकुमार राव से ज्यादा फीस मिली थी. राजकुमार ने इस फिल्म के लिए 7 से 9 करोड़ रुपये लिये थे. 

इससे पहले कंगना ने फिल्म कट्टी बट्टी के लिए इमरान खान से ज्यादा फीस ली थी. खबर ये भी थी कि फिल्म रंगून के लिए भी कंगना रनौत को सैफ अली खान और शाहिद कपूर से ज्यादा फीस दी गई थी. 

माधुरी- हम आपके हैं कौन
  • 5/7

माधुरी दीक्षित 90s की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक रही हैं. उस समय माधुरी के पास फिल्मों का अम्बार था और वह एक बाद एक फिल्म के साथ और पॉपुलर होती जा रही थीं. ऐसे में खबर है कि धक धक गर्ल को फिल्म हम आपके हैं कौन के लिए 3 करोड़ रुपये दिए गए थे. यह उस समय के हिसाब से बहुत ज्यादा फीस थी. माना जाता है कि सलमान खान को माधुरी से कम फीस मिली थी. हालांकि सलमान खान ने इस बात से इनकार किया था और कहा था कि उन्हें लगता है उन्हें ज्यादा पैसे मिले थे. 

श्रद्धा कपूर - स्त्री
  • 6/7

फिल्म स्त्री ने हॉरर कॉमेडी फिल्मों को बॉलीवुड में एक नया मोड़ दिया और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. खबर है कि श्रद्धा को स्त्री के लिए राजकुमार से ज्यादा फीस मिली थी. श्रद्धा ने 7 करोड़ रुपये इस फिल्म के लिए लिये थे तो वहीं राजकुमार को 6 करोड़ रुपये मिले थे. 

फिल्म छिछोरे को लेकर भी खबर थी कि श्रद्धा कपूर को सुशांत सिंह राजपूत से ज्यादा फीस मिली थी. सुशांत ने इस फिल्म से 5 से 7 करोड़ रुपए कमाए थे और श्रद्धा की फीस उनसे ज्यादा थी. 

करीना- वीरे दी वेडिंग
  • 7/7

दीपिका पादुकोण की तरह करीना कपूर खान भी अपने पति और अन्य को-एक्टर्स से ज्यादा फीस चार्ज कर चुकी हैं. साल 2018 में आई फिल्म वीरे दी वेडिंग के लिए करीना कपूर खान को 7 करोड़ रुपये दिए गए थे, जबकि उनके हीरो सुमीत व्यास को 80 लाख रुपये फीस दी गई थी. 

इसके अलावा करीना कपूर खान ने फिल्म की एंड का के लिए अर्जुन कपूर से ज्यादा फीस ली थी. अर्जुन ने 5 से 7 करोड़ रुपये चार्ज किए थे, जो करीना से कम थे. साथ ही फिल्म कुर्बान के लिए करीना कपूर खान को पति सैफ अली खान से ज्यादा पैसे मिले थे. 

Advertisement
Advertisement