scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

इन एक्ट्रेस ने तलाकशुदा एक्टर-डायरेक्टर संग की शादी, किसी का चला रिश्ता, किसी का हुआ तलाक

समांथा रुथ प्रभु, राज निदिमोरू
  • 1/11

समांथा रुथ प्रभु ने तलाकशुदा डायरेक्टर राज निदिमोरू से दूसरी शादी की. उनकी जोड़ी खूब चर्चा में है. हालांकि वो पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने किसी की दूसरी बीवी बनना पसंद किया हो. समांथा से पहले करीना कपूर, हेमा मालिनी, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर तक ऐसा कर चुकी हैं. आइये बताते हैं इस लिस्ट में और कौन-कौन शामिल है. 

(Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl)

करीना कपूर, सैफ अली खान
  • 2/11

करीना कपूर, सैफ अली खान-

सैफ अली खान और करीना कपूर खान को बॉलीवुड का रॉयल कपल माना जाता है. करीना से पहले, 21 साल के नवाब सैफ अली खान ने 33 साल की अमृता सिंह से शादी की थी. सैफ और अमृता ने माता-पिता की इच्छा के खिलाफ जाकर शादी की, लेकिन 13 साल और दो बच्चों के बाद दोनों अलग हो गए. फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान सैफ और करीना एक-दूसरे के करीब आए. करीब 5 साल तक डेट करने के बाद, 16 अक्टूबर 2012 को दोनों पति-पत्नी बन गए.

(Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

नीलम कोठारी, समीर सोनी
  • 3/11

नीलम कोठारी से पहले, टीवी एक्टर समीर सोनी की शादी मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर से हुई थी. लेकिन शादी के सिर्फ 6 महीने बाद ही दोनों के रिश्ते में परेशानी आने लगी और वे अलग हो गए. 2007 में नीलम और समीर की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड और टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर के जरिए हुई. आखिरकार, 24 जनवरी 2011 को दोनों ने शादी कर ली और हमेशा के लिए एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया.

(Photo: Yogen Shah)

Advertisement
शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा
  • 4/11

राज कुंद्रा अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए थे जब उनका दिल शिल्पा शेट्टी पर आया. लंदन के अमीर और सफल बिजनेसमैन राज कुंद्रा की पहली शादी कविता से हुई थी. हालांकि उनकी पूर्व पत्नी का दावा था कि शिल्पा ने राज को अपनी पत्नी छोड़ने और उनसे शादी करने के लिए उकसाया. लेकिन राज के मुताबिक, जब वो शिल्पा से मिले, उससे 12 महीने पहले ही वे कविता से अलग हो चुके थे. तमाम आरोपों और अटकलों के बाद, राज और शिल्पा ने 22 नवंबर 2009 को शादी कर ली.

(Photo: Instagram @theshilpashetty)

लारा दत्ता, महेश भूपति
  • 5/11

Ex-मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने 16 फरवरी 2011 को मशहूर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी की. लेकिन ये महेश की दूसरी शादी थी. इससे पहले उनकी शादी मॉडल श्वेता जयशंकर से हुई थी. श्वेता ने लारा पर अपना घर को तोड़ने का आरोप लगाया था और कहा था कि महेश ने लारा से मिलना तब शुरू किया, जब वे दोनों शादीशुदा थे.

(Photo: Instagram @larabhupathi)

रवीना टंडन, अनिल थडानी
  • 6/11

पहले फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी की शादी रमु सिप्पी की बेटी नताशा सिप्पी से हुई थी. लेकिन कुछ समय बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. अफवाहें थीं कि अनिल का बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ बढ़ता रिश्ता इसका कारण था. फिल्म स्टम्प्ड के दौरान रवीना और अनिल की मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. रवीना और अनिल ने 22 फरवरी 2004 को शादी रचाई और अब अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का जी रहे हैं.

(Photo: PTI)

करिश्मा कपूर, संजय कपूर
  • 7/11

अभिषेक बच्चन के साथ टूटी सगाई के बाद करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की. लेकिन करिश्मा से पहले, संजय की शादी नंदिता मेहता से हुई थी. दोनों का 2002 में तलाक हो गया. इसके बाद 29 सितंबर 2003 को संजय और करिश्मा की भव्य शादी हुई. लेकिन 11 साल और दो बच्चों के बाद उनकी शादी भी टूट गई और 2016 में उनका तलाक हो गया.

(Photo: ITG)

कल्कि कनमनी, अनुराग कश्यप
  • 8/11

अनुराग कश्यप अपनी पहली पत्नी आरती बजाज से शादीशुदा थे, तभी उनकी मुलाकात कल्कि से हुई और वे उनसे प्यार करने लगे. अनुराग और कल्कि की मुलाकात उनकी फेमस फिल्म देव डी के सेट पर हुई थी. 2009 में अनुराग और आरती का तलाक हो गया और वो कल्कि को डेट करने लगे. 2011 में कल्कि और अनुराग ने शादी कर ली, लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया.

(Photo: Getty)

श्रीदेवी, बोनी कपूर
  • 9/11

श्रीदेवी, बोनी कपूर- बॉलीवुड की ‘हवा हवाई’ श्रीदेवी को पहले से शादीशुदा बोनी कपूर से प्यार हो गया था. बोनी के लिए ये एक एक्स्ट्रा–मैरिटल अफेयर था और शादी से पहले ही श्रीदेवी गर्भवती हो गई थीं. जल्द ही श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी की खबर फैल गई और उन पर बोनी और मोना कपूर की शादी तोड़ने का आरोप लगा. श्रीदेवी से शादी करने के लिए बोनी ने अपनी पत्नी मोना और बच्चों अर्जुन एवं अंशुला को छोड़ दिया. बोनी और श्रीदेवी ने 2 जून 1996 को शादी की.

(Photo: ITG)

Advertisement
हेमा मालिनी, धर्मेंद्र
  • 10/11

सुपरस्टार धर्मेंद्र ने 1954 में 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से पहली शादी की थी. लेकिन बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर उनका दिल आ गया. शादीशुदा होने के बावजूद वो हेमा से प्यार करते रहे. शुरुआत में हेमा तैयार नहीं थीं क्योंकि वो किसी शादीशुदा व्यक्ति से जुड़ना नहीं चाहती थीं, लेकिन बाद में वो मान गईं. कपल ने इस्लाम धर्म अपनाया और करीब 5 साल तक डेट करने के बाद धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 1979 में शादी की. अब धर्मेंद्र इस दुनिया में नहीं हैं.

(Photo: X @HemaMalini)
 

शबाना आजमी, जावेद अख्तर
  • 11/11

जावेद अख्तर की जब शबाना आजमी से मुलाकात हुई वो पहले ही हनी ईरानी से शादी में थे. हालांकि कुछ वक्त बाद दोनों के बीच तनाव हुआ और वो अलग हो गए. फिर जावेद और शबाना का प्यार परवान चढ़ा और तलाक के तुरंत बाद दोनों ने मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर ली. जावेद के हनी से फरहान और जोया- दो बच्चे हैं. शबाना भी उन्हें अपने बच्चों की तरह प्यार करती हैं.

(Photo: Instagram @Azmi_Shabana)

Advertisement
Advertisement