चकाचौंध से भरी फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में फैशन एक अहम विषय है. आए दिन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के आउटफिट्स और उनका लुक चर्चा में रहते हैं. उन्होंने क्या पहना है, क्या कीमत है और किसके डिजाइंस हैं, इसे जानने की उत्सुकता हर किसी में होती है. ऐसे ही एक फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी हैं जो सेलिब्रिटीज के पसंदीदा फैशन डिजाइनर्स की फेहरिस्त में शुमार हैं. आज 23 फरवरी को सब्यसाची मुखर्जी का जन्मदिन है.
किताबें बेचकर की डिजाइनिंग की पढ़ाई
फैशन की दुनिया में सब्यसाची मुखर्जी आज बहुत ही मशहूर नाम हैं. लेकिन यहां तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था. उनका जन्म एक मिडिल-क्लास परिवार में हुआ था. जब वे 15 साल के थे तब उनके पिता की नौकरी चली गई. जब सब्यसाची ने कपड़े डिजाइन करने की अपनी इच्छा जताई तो घर की माली हालत का हवाला देते हुए पेरेंट्स ने उन्हें इसकी ट्यूशन फीस देने से मना कर दिया. वे चाहते थे कि सब्यसाची इंजीनियर बने. लेकिन सब्यसाची अपने इस सपने को किसी भी कीमत पर पूरा करना चाहते थे. उन्होंने किताबें बेचकर अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर NIFT से फैशन डिजाइनिंग की डिग्री हासिल की.
क्यों खास है सब्यासाची के डिजाइन
सब्यसाची के डिजाइंस वेडिंग से लेकर त्योहर और अन्य ओकेजंश के लिए परफेक्ट होते हैं. उनके डिजाइंस रॉयल, क्लासी और एलिगेंट लुक देने में हमेशा कामयाब भी होते हैं. एक इंटरव्यू में सब्यसाची ने अपने स्टाइल के बारे में बताया था. उन्होंने अपने स्टाइल को एक इंसान के हाथ की व्यक्तिगत अपूर्णता (personalized imperfection of human hand) नाम दिया था. उन्होंने कहा था कि ज्यादातर डिजाइंस को उन्होंने अपने आसपास के माहौल और बचपन से सीखा है.
आलिया भट्ट भी सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइनर लहंगे में तारीफें बटोर चुकी हैं. सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में आलिया ने लाइम ग्रीन लहंगे में रणबीर कपूर के साथ नजर आईं थीं. डिजाइनर सब्यसाची ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आलिया के इस लहंगे को विस्पी ऑरगेंजा और सिल्क से बनाया गया था. इस हैंड-एंब्रॉयडर्ड लहंगे में सिल्वर थ्रेड वर्क किया गया था.
श्रद्धा कपूर ने सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन पर सब्यसाची डिजाइनर लहंगा पहना था. इस एलिगेंट और शानदार लहंगे में श्रद्धा की खूबसूरती में चार चांद लग गए थे.
लैक्मे फैशन वीक में करीना कपूर खान का रैंप वॉक यादगार है. उन्होंने प्रेग्नेंसी में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए बड़ी ही खूबसूरती से स्टेज पर अपना जलवा बिखेरा था. इस रैंप वॉक के लिए करीना ने सब्यसाची का डस्टी ग्रे लहंगा और कुर्ती पहना था. इसके साथ उन्होंने माथे पर मांग टीका और सिर पर दुपट्टा लगाया हुआ था. करीना का यह रैंप वॉक लोगों को काफी पसंद आया था.
करिश्मा कपूर ने सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में सब्यसाची के फ्लोरल कलेक्शन से आउटफिट चुना था. उन्होंने ग्रीन एंब्रॉयडर्ड टॉप के साथ ऑरगेंजा लहंगा कैरी किया था. इस सब्यसाची लहंगे में करिश्मा बेहद स्टनिंग लग रही थीं.
कटरीना कैफ ने भारत फिल्म के प्रीमियर नाइट पर फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ सब्यसाची का ब्लैक फ्लोरल लहंगा पहना था. इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने बंगाल टाइगर मोटिफ बेल्ट भी लगाया हुआ था.
दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी में सब्यसाची का रेड एंड गोल्डन कॉम्बीनेशन का लहंगा पहना था. उनके लहंगे के बॉर्डर में 'सदा सौभाग्यवती भव:' भी लिखा हुआ था.
अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी के लिए सब्यसाची डिजाइन को चुना था. एक इंटरव्यू में सब्यसाची ने बताया था कि अनुष्का के वेडिंग लहंगे को बनाने में 68 कारीगर लगे थे और इसे बनाने में 32 दिन लगे थे. इस ब्लश पिंक एंब्रॉयडर्ड लहंगे में अनुष्का किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.
प्रियंका चोपड़ा का ब्राइडल लुक किसे याद नहीं है. रेड लहंगे में प्रियंका बला की खूबसूरत लगी थीं. उन्होंने अपनी वेडिंग के लिए सब्यसाची का रेड लहंगा पहना जिसे बनाने में 3720 घंटे लगे थे. उनके इस लहंगे को कोलकाता के 110 कारीगरों ने मिलकर फिनिशिंग दी थी. हैंड-कट ऑरगेंजा फ्लावर्स और फ्रेंच नॉट्स वाले प्रियंका के इस डिजाइनर लहंगे ने हर किसी का ध्यान खींचा था. वेडिंग के अलावा भी प्रियंका को जेठानी सोफी टर्नर की शादी में सब्यसाची के लहंगे में देखा गया था.